वेब सीरीज

Kesari 2 OTT release: अक्षय कुमार स्टारर इस दिन होगी रिलीज, जानिए तारीख

Kesari 2 OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डेट सामने आ गई है। जानिए यह मूवी किस दिन दस्तक देगी।

FollowGoogleNewsIcon

Kesari 2 OTT release: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साल 2019 में आई 'केसरी' की सफलता के बाद मेकर्स ने 'केसरी चैप्टर 2' को बनाया था। निर्माताओं को पूरी उम्मीद थी कि 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद इसे ऑनलाइन स्ट्रीम कराने का फैसला कर लिया है। आइए जानते हैं यह फिल्म किस दिन ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है।

Kesari Chapter 2

इस दिन ऑनलाइन रिलीज होगी 'केसरी चैप्टर 2'

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' 13 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस मूवी को घर बैठे देखने के लिए फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Panday) और आर माधवन (R Madhavan) भी अहम भूमिका में हैं। इस मूवी को ऑडियंस की ओर से अच्छे रिव्यू मिले थे। 'केसरी 2' का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा मिलकर किया गया है। इस फिल्म ने भारत में 110.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

End Of Feed