Exclusive: सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुईं 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' एक्ट्रेस, एक्टर संग बताया अपना कनेक्शन

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक हुईं सोनिया राठी
Exclusive Sonia Rathee Gets Emotional While Talking About Sidharth Shukla: टीवी के चर्चित एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह आज भी अपने फैंस की यादों में बखूबी बने हुए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त और को-स्टार्स भी उन्हें याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में जूम/टेली टॉक से बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला की 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' की को-स्टार सोनिया राठी ने उन्हें याद किया। इतना ही नहीं, वह एक्टर के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं। सोनिया राठी (Sonia Rathee) ने इंटरव्यू में अपने और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के कनेक्शन के बारे में खुलासा किया, साथ ही पुराने दिनों को याद करेत हुए बोलीं कि वो भी क्या पल थे।
यह भी पढ़ें: फिल्मी दुनिया में सिक्का चलते ही शहनाज गिल की भरी तिजोरी, किस्मत बदलते ही खरीद की करोड़ों की गाड़ी
सोनिया राठी (Sonia Rathee) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने एकता कपूर के 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में लीड रोल अदा किया था। सोनिया राठी ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए कहा, "मेरा उनके साथ बहुत ही रोचक स्टूडेंट-मेंटॉर वाला रिश्ता था, क्योंकि यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था। उन्होंने बहुत सालों तक इंडस्ट्री में काम किया है, मैं जबकि नई थी। मुझे याद है कि बहुत बार हमने शॉट्स के बीच में बातें कीं। वो बहुत ही अच्छे पल थे। जिंदगी की बहुत सी चीजें मुझे उनसे सीखने को मिलीं। मैंने उनसे जिंदगी का सबसे बड़ा लेसन सीखा है। उन्होंने मुझे कुछ चीजें ऐसी सिखाईं, जिन्हें मैं कभी नहीं भूलुंगी। मैं आज भी उन सीख का इस्तेमाल करती हूं। मैंने नहीं बताया कि वो लेसन क्या हैं, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।"
सोनिया राठी (Sonia Rathee) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के सिलसिले में बात करते हुए आगे कहा, "मैंने उनके नजरिये का सम्मान किया है और जिस तरह से वो थे, उन्हें पता था कि खुद को कैसे संभालना है और उन्हें अपनी कीमत भी बखूबी मालूम थी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited