Rana Naidu Season 2: अभिषेक बनर्जी ने अपने किरादर को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जाफा इस बार प्यार...'- EXCLUSIVE

Abhishek Banerjee on His Role in Rana Naidu 2
Abhishek Banerjee on His Role in Rana Naidu 2: नेटफ्लिक्स (Netflix) की धमाकेदार सीरीज राणा नायडू 2 (Rana Naidu 2) 13 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। इस सीरीज की रिलीज से पहले कई अपेडट्स सामने आ रहे हैं। राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की इस सीरीज में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। सीरीज के दूसरे सीजन में कई नए स्टार्स की एंट्री भी होने जा रही है। जो सीरीज का इंतजार रहे फैंस के उत्साह को और भी बढ़ा रही है। इसी बीच सीरीज के दूसरे सीजन में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) का किरदार और भी धांसू होने वाला है। अभिषेक बनर्जी ने अपने रोल लेकर कई खुलासे किए हैं।
अभिषेक बनर्जी ने अपने किरदार को लेकर तोड़ी चुप्पी
वेब सीरीज राणा नायडू 2 में इस बार एक्टर अभिषेक बनर्जी भी नजर आने वाले हैं। सीरीज में अभिषेक बनर्जी का किरदार काफी धांसू होने वाला है। अभिषेक बनर्जी ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपनी आने वाली सीरीज राणा नायडू 2 के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी फैमिली डायनामिक्स को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। ये एक बहुत डीप रूटेड और ग्रे फैमिली है। करण और सुपर्ण की स्टोरीटेलिंग स्टाइल बहुत कूल है। मैं ये भी देखना चाहता हूं कि ऑडियंस मेरा किरदार कैसे एक्सेप्ट करेंगी। अभिषेक आगे ने बताया कि 'इस बार ऑडियंस को जाफा की स्टोरी में रोमांस के हिंट्स देखने को मिलेंगे। ये पहला प्रोजेक्ट होगा जहां आप रोमांस के शेड्स देखेंगे।' अभिषेक बनर्जी जाफा नायडू का रोल प्ले कर रहे हैं, जो राणा दग्गुबाती के टाइटल किरदार का छोटा और ट्रबल्ड भाई है।
सीरीज में नजर आएंगे ये स्टार्स
वेब सीरीज राणा नायडू 2 में अभिषेक बनर्जी, राणा दग्गुबाती के साथ वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), सुरवीन चावला (Surveen Chawla), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), सुषांत सिंह (Sushant Singh) और डिनो मोरिया (Dino Morea) भी अहम रोल में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited