वेब सीरीज

Netflix Upcoming Series: 'मामला लीगल है' समेत ये सीरीज अपने अगले पार्ट से नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट

Netflix Upcoming Series: अगर आप भी नई वेब सीरीज का इंतजार कर रहे तो आपका वेट अब खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने एक साथ 4 सीरीज के अगले सीजन का ऐलान कर दिया है। इसमें 'मिसमैच्ड' (Mismatched), 'ब्लैक वारंट' (Black Warrant), 'द रॉयल्स' (The Royals) और 'मामला लीगल है' (Maamla Legal Hai) का नाम शामिल है।

FollowGoogleNewsIcon

Netflix Upcoming Series: नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्में और सीरीज काफी चर्चा में रहती हैं। नेटफ्लिक्स अभी हाल में दर्शको को बड़ी खुशखबरी दी है। नेटफ्लिक्स पर एक-दो नहीं बल्कि चार सुपरहिट हिंदी सीरीज के अगले सीजन का ऐलान कर दिया गया है। इस लिस्ट में 'मिसमैच्ड' (Mismatched), 'ब्लैक वारंट' (Black Warrant), 'द रॉयल्स' (The Royals) और 'मामला लीगल है' (Maamla Legal Hai) जैसी धांसू सीरीज का नाम शामिल है। इन सीरीज के नए सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स आने वाले हैं। तो चलिए आपको एक-एक कर के इन चारों सीरीज के अपडेट के बारे में बताते हैं जो आपके दिल खुश कर देगा।

Netflix Upcoming Series

मिसमैच्ड (Mismatched)

वेब सीरीज मिसमैच्ड (Mismatched) का चौथा और आखिरी सीजन आएगा, जिसमें प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और रोहित सराफ (Rohit Saraf) की जोड़ी फिर से धूम मचाएगी। ये यंग लव स्टोरी अपनी क्यूट केमिस्ट्री और गानों की वजह से दर्शकों की फेवरेट बनी है।

ब्लैक वारंट (Black Warrant)

वेब सीरीज ब्लैक वारंट (Black Warrant) का दूसरा सीजन तिहाड़ जेल की कठोर दुनिया को और गहराई से दिखाएगा। इस सीरीज में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। अभी सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का इंतजार है।

End Of Feed