वेब सीरीज

'Panchayat' फेम आसिफ खान को पड़ा दिल का दौरा, हेल्थ अपडेट शेयर कर कहा, 'लाइफ बहुत छोटी...'

Aasif Khan's Health Update: 'पंचायत' से लेकर 'मिर्जापुर' सहित कई सीरीज का हिस्सा रहे आसिफ खान (Aasif Khan) को लेकर रिपोर्ट्स सामने आई थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। हाल ही में आसिफ खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर कर फैन्स को बताया है कि वो इस समय ठीक हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Aasif Khan's Health Update: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन की सुपरहिट सीरीज 'पंचायत' में काम कर चुके आसिफ खान हाल ही में हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि सोमवार की रात आसिफ खान को हार्ट अटैक आया था। इस घटना के बाद उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू किया। आसिफ खान की हालत अब नाजुक नहीं है। इस बात की जानकारी खुद आसिफ खान (Aasif Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैन्स के बीच शेयर की है। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि लाइफ बहुत छोटी है।

Aasif Khan

आसिफ खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो पोस्ट शेयर किए। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बीते 36 घंटों से इसको देखने के बाद महसूस हुआ। लाइफ बहुत छोटी है, किसी भी दिन को हल्के में ना लें, सब कुछ पल भर में बदल सकता है, जो भी कुछ तुम्हारे पास है, उसके लिए आभारी रहो। यह कभी मत भूलना की, तुम्हारे लिए कौन अहम है और उसकी हमेशा कद्र करो।' अभिनेता ने आगे कहा, 'जिंदगी के खास तोहफा है और हम धन्य हैं।'

आसिफ खान ने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'मैं यह बताते हुए खुश हूं कि मैं अब ठीक हो रहा हूं और बेहतर फील कर रहा हूं। मैं आपके प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है।' आसिफ खान ने यह कहा कि वो जल्द ही वापस लौटेंगे। आसिफ खान ने उन सभी को धन्यवाद कहा है, जो उन्हें अपने विचारों में रख रहे थे।

End Of Feed