Sitaare Zameen Par OTT Release: जानिए कब और कहां रिलीज हो सकती है आमिर खान की फिल्म, फैन्स को है इंतजार

Pic Credit: Google
Sitaare Zameen Par OTT Release: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। फिल्म क्रिटिक्स और लोगों की ओर से आमिर खान स्टारर को शानदार रिव्यू भी मिले थे। यही वजह है कि फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद दर्शक इस समय 'सितारे जमीन पर' की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो इसे घर बैठे एन्जॉय कर पाए। तो चलिए जानते हैं मेकर्स कब और कहां इस मूवी को ऑनलाइन स्ट्रीम कराएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक नहीं देने वाली है। आमिर खान खुद भी इस बात को कई बार बता चुके हैं। आमिर खान अपनी मूवी डिजिटल राइट्स को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचने के मूड में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने आमिर खान को काफी अच्छा ऑफर भी दिया था। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान अपनी मूवी को यूट्यूब पर पे-पर-व्यू की तर्ज पर पेश करेंगे।
इस मूवी को यूट्यूब पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लगभग 6 महीनों के बाद पेश किया जाएगा। आमिर खान को लगता है कि यूट्यूब की ऑनलाइन रीच बाकी किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ज्यादा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी 165 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस मूवी आमिर खान ने एक बास्केटबॉल के कोच की भूमिका निभाई है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी लीड रोल में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited