The Traitors Winner: करण जौहर के शो में हुई इनोसेन्ट की जीत, पूर्व झा को हराकर ट्रॉफी ले गई ये हसीनाएं

The Traitors Winner
The Traitors Winner: करण जौहर( Karan Johar) के इस साल के सबसे चर्चित शो में से के "द ट्रेटर" का फाइनल एपिसोड रिलीज हो गया है। शो के विनर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिसका कल रात खुलासा हो गया। अमेजन प्राइम पर कल शो का फाइनल एपिसोड अपलोड किया गया जिसमें करण ने अपने शो का विनर चुना। खास बात यह है कि इस शो के विनर कोई एक नहीं बल्कि दो हैं। वहीं 9th एपिसोड तक जिसको लग रहा था कि शो में ट्रेटर्स की जीत होगी उनके लिए बैड न्यूज है। क्योंकि शो में इनोसेन्स टीम की जीत हुई है।
अमेजन प्राइम( Amazom Prime) के शो द ट्रेटर्स ( The Traitors) का कल रात लास्ट एपिसोड रिलीज हुआ जिसमें विजेता का पता चला। इस शो में उर्फी जावेद और निकिता लूथर की जीत हुई है। दोनों ने ट्रेटर का पता लगाकर जीत अपने नाम दर्ज करा ली। दोनों को 70 लाख की इनाम राशि मिली जो दोनों में बराबर बांटी जाएगी। निकिता-उर्फी जावेद ने फिनाले में हर्ष गुजराल और सुधांशु पांडे को हराकर जीत अपने नाम की। वहीं उर्फी जावेद ने उदारता दिखाते हुए निकिता को कहा कि अगर पर पुरी अमाउन्ट लेकर जाना चाहे तो ले जा सकती है। बताते चले कि उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने पूरे शो में इनोसेन्ट का रोल किया और इसमें वह एकदम फिट बैठी। उर्फी जावेद के फैंस उनकी जीत पर बेहद खुश हैं।
शो के 10 एपिसोड हैं जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। शो का कान्सेप्ट एकदम जबरदस्त है। यह फैंस को इतना पसंद आया कि शो का दूसरा सीजन जल्द ही आएगा। शो के पसंदीदा खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें पूर्व झा, अपूर्वा मुखीजा, एलनाज, हर्ष गुजराल, सुधांशु पांडे, उर्फी जावेद और निकिता लूथर का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited