The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज

karan johar talk about the traitors winner
Karan Johar talk about The Traitors Winner: अमेजन प्राइम का शो "द ट्रेटर्स" पहले सीजन के साथ खत्म हो गया। शो को अपना पहला विनर मिल गया है। उर्फी जावेद( Urfi Javed) और निकिता लूथर( Nikita Luther) ने 18 लोगों को हराकर शो की प्राइज़ मनी अपने नाम कर ली है। उर्फी और निकिता दोनों ही इनोसेन्ट थी जिन्होंने ट्रेटर का पता लगा लिया। शो के बारे में होस्ट करण जौहर( Karan Johar) ने बात करते हुए खुलासा किया कि कैसे लास्ट में उर्फी और निकिता ने गेम बदल दिया। आइए आपको बताते हैं करण ने क्या कहा
एक बयान में, करण ने कहा कि "द ट्रेटर्स" वह सब कुछ था जिसकी हमें उम्मीद थी। शो एकदम विस्फोटक, भावनात्मक और बेहद मनोरंजक। खिलाड़ियों को धोखा, रणनीति और अपने ही सवालों में उलझते हुए देखकर मजा एआ। ऊर्फी और निकिता भले ही अलग-अलग इंसान हों, लेकिन साथ मिलकर उन्होंने खेल के सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया जब भरोसा ही एकमात्र रास्ता हो तो आप किस पर भरोसा कर सकते हैं? उनकी जीत न केवल अच्छी तरह से योग्य थी यह ईमानदारी थी। ऊर्फी जावेद और निकिता लूथर द ट्रेटर्स के पहले सीज़न के चैंपियन बनकर उभरे।
अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए, बिग बॉस ओटीटी फेम मॉडल ऊर्फी जावेद(Urfi Javed) ने बताया कि द ट्रेटर्स मेरे लिए अब तक का सबसे जंगली रोलरकोस्टर था। इमोशनल, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक रूप से हर संभव तरीके से यह थका देने वाला। इसने मुझे हर चीज और हर किसी पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया, और फिर भी किसी तरह मुझे अपनी ताकत खोजने में मदद की। बताते चले कि शो का कान्सेप्ट फैंस को पसंद आया अब इसके सीजन 2 का सबको इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited