वर्ल्ड सिनेमा

Anant and Radhika Pre Wedding: 12 फुट के लगेज से गायब हुई Rihanna की ये चीज? सिंगर ने मजाक-मजाक में कही बात

Anant and Radhika Pre Wedding: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंद अंबानी की शादी के लिए इंटरनेशनल पोप स्टार रिहाना (Rihanna) गुजरात के जामनगर पहुंच गई हैं। रिहाना से पहले उनके लगेजका भी एक वीडियो सामने आया था, जो काफी ज्यादा ही दिख रहा है। इसपर एक सिंगर ने रिएक्ट किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Anant and Radhika Pre Wedding: भारत के सबसे बड़े बिजनेस मैन में से एकमुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंद अंबानी की शादी के लिए इंटरनेशनल पोप स्टार रिहाना (Rihanna) गुजरात के जामनगर पहुंच गई हैं। रिहाना से पहले उनके लग्गेज का भी एक वीडियो सामने आया था, जो काफी ज्यादा ही दिख रहा है। इसपर एक सिंगर ने रिएक्ट किया है। रिहाना के लग्गेज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दो दो ट्रक में 12 फुक लंबा समान का पहाड़ नजर आ रहा है।

Rihaana reacts on her Luggage

इतने सारे समान को देख कर हर कोई हैरान हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर रिहाना की एंट्री को लेकर काफी चर्चा हो रही है, इसपर अब मजाकिया अंदाज में ही रिहाना ने कमेंट कर दिया है।

End Of Feed