वर्ल्ड सिनेमा

Bado Badi Song Removed: यूट्यूब ने डिलीट किया सबसे बड़ा वायरल गाना, सिंगर का रो-रोकर बुरा हाल

Bado Badi Song Deleted: पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान की गाना बदो बदी (Bado Badi) बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने पर अब तक हजारों मीम्स तक बन चुके हैं। हालांकि अब गाने को यूट्यूब ने डिलीट कर दिया है, यहां इसकी वजह जानते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bado Badi Song Deleted: पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना 'बदो बदी' (Bado Badi Song) पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। खान के गाने के अजीबो गरीब तरीके और म्यूजिक वीडियो ने नेटिज़न्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और जल्द ही यह एक मीम बन गया। बदो बदी गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, गाने को लेकर अब एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसमें पता चला है कि गाने को अब यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत के बाद हटा दिया है। यानी 'बदो बदी' गाना यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है।

Chahat Fateh Ali Khan's Bado Badi Song DELETED From YouTube

हालांकि लोगों के मन में अब एक सवाल गूंज रहा है कि आखिर चाहत फ़तेह अली खान के यूट्यूब पर वायरल हो रहे गाने 'बदो-बदी' गाने के वीडियो में गड़बड़ी क्या हुई है?

End Of Feed