वर्ल्ड सिनेमा

Deadpool & Wolverine Trailer Fans Reaction: मार्वल यूनिवर्स की डेडपूल का ट्रेलर देख बेताब हुए फैंस, कहा- अब इंतजार नहीं होता..'

Deadpool & Wolverine Trailer Fans Reaction: डेडपूल एंड वुल्वरीन का ट्रेलर (Deadpool and Wolverine Trailer) इंडिया में भी हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला है और इसपर फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Deadpool & Wolverine Trailer Fans Reaction: साल 2016 में वर्ल्डवाइड रिलीज हुई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म डेडपूल को दर्शकों का काफी प्यार मिला है, जिसके बाद साल 2018 में फिल्म का दूसरा पार्ट डेडपूल 2 भी वर्ल्डवाइड हिट साबित हुआ था, फिल्म को भारत में भी काफी प्यार मिला और यह दर्शकों की कुछ सबसे फेवरेट मार्वल मूवीज में से एक बन गई है। जिसके बाद अब फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2024 में ही रिलीज होने वाला है। डेडपूल एंड वुल्वरीन का ट्रेलर (Deadpool and Wolverine Trailer) भारत में भी हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Deadpool and Wolverine trailer Fans Reaction- img credits YouTube

मूवी के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ ही बेहतरीन कॉमेडी भी नजर आ रही है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसका क्रेज अब और भी बढ़ गया है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब फैंस का भी रिएक्शन सामने आ रही है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed