वर्ल्ड सिनेमा

Devara: Part 1: इतने करोड़ में बिके Jr NTR स्टारर के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स, रिलीज से पहले ही कर डाली धांसू कमाई

Devara: Part 1 Hindi Rights Sold: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की अपकमिंग फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स के लिए निर्माताओं ने बड़ा सौदा किया है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। आइए देखें फिल्म के हिंदी राइट्स कितने रुपये में बिके हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Devara: Part 1 Hindi Rights Sold: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की नई फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' (Devara: Part 1) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' के हिंदी राइट्स को केवल 45 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है। हालांकि इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं थी लेकिन अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक निर्माताओं ने फिल्म के हिंदी थियेट्रिकल राइट्स का सौदा कर लिया है। मेकर्स ने रिलीज से पहले ही मोटी रकम हासिल कर ली है।

Devara Part 1

निर्माताओं ने हिंदी थियेट्रिकल राइट्स लगभग 60 करोड़ रुपये में बेचे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक अच्छी डील बताई जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का हिंदी वर्जन में पेश करने के लिए निर्माताओं ने धर्मा प्रोडक्शन संग हाथ मिलाया है। अगर फिल्म के हिंदी राइट्स 60 करोड़ रुपये में बिके हैं तो इस फिल्म को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करनी पड़ेगी।

कोराताला शिवा के निर्देशन में बन रही जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म में मेकर्स ने सैफ अली खान को भी ऑनबोर्ड लिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जूनियर एनटीआर की साउथ के साथ-साथ अब हिंदी ऑडियंस के बीच फैन्स फॉलोइंग बढ़ रही है। फिल्म इस साल 10 अक्टूबर के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर दिखाई देगी।

End Of Feed