वर्ल्ड सिनेमा

हॉलीवुड एक्ट्रेस Jennifer Aniston पर तेल फेंककर हुआ हमला? वायरल फोटो को देख परेशान हुए फैंस

Jennifer Aniston Got Attacked: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) पर किसी के काले रंग का तेल फेंकने की कोशिश की है, जिसकी कई तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई क्या है? इस बारे में यहां जानते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Jennifer Aniston Oil Attack: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की तस्वीरें मंगलवार, 30 जुलाई की सुबह सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। जिसमें एक व्यक्ति उन पर तेल फेंक रहा था और वह हैरान और गुस्से में नजर आ रही थीं। जब यह घटना घटी तब वह Apple TV+ की सीरीज, द मॉर्निंग शो की शूटिंग कर रही थीं। हालांकि, जैसे ही एनिस्टन के फैंस ने इस घटना पर रिएक्शन देना शुरू किया तो यह पता चला कि यह सब स्क्रिप्टेड था और एक्ट्रेस उस सीन का एक हिस्सा शूट कर रही थीं। सोशल मीडिया पर इस तरह से एक्ट्रेस पर तेल फेंकने की तस्वीर ने फैंस का आपा ही बढ़ा दिया था। पर समय रहने ही उनकी टीम ने पूरी सच्चाई क्लियर कर दी है। यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

Jennifer Aniston Faces Oil Attack, Know the Whole Truth

मंगलवार को, कुछ तस्वीरों में एनिस्टन काफी परेशान नजर आ रही थीं क्योंकि एक व्यक्ति ने उन पर चिपचिपा, काले रंग का तेल फेंक दिया, जिससे उनकी पहनी हुई सफेद शर्ट और बेज पैंट खराब हो गई।

End Of Feed