वर्ल्ड सिनेमा

हॉलीवुड सुपरस्टार ED Sheeran इस वजह से नहीं रखते अपने पास एक भी फोन, 9 साल पहले लिया था ये बड़ा फैसला

ED Sheeran on not having a Phone: हॉलीवुड सिंगर एड शीरन अपने पास एक भी फोन नहीं रखते हैं, यह बात कई लोगों के लिए हजम करना मुश्किल हैं। हालांकि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एड शीरन ने फोन न रखने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

FollowGoogleNewsIcon

ED Sheeran on not having a Phone: हॉलीवुड सिंगर एड शीरन को दुनियाभर में काफी प्यार किया जाता है। सिंगर की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों जिंदगियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, एड शीरन ने 2015 से फोन नही रखा है। सिंगर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने आखिर यह फैसला क्यों किया था। सिंगर ने साफ किया कि जरूरत पड़ने पर उनकी टीम उन्हें फोन देती है। इसके अलावा वह कभी भी अपने साथ फोन नहीं रखते हैं। उन्होंने टॉक शो थेरापस विद जेक शेन के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान कहा, ‘2015 से मेरे पास फोन नहीं है।’

ED Sheeran Reveals why he doesn't have a Phone

उन्होंने इस बात का खुलासा तब किया जब उन्होंने होस्ट जेक शेन के साथ अपने नंबर की जगह अपना ईमेल शेयर किया। सिंगर मे कहा, ‘मेरे पास कोई नंबर नहीं है, इसका मतलब यह भी नहीं है कि मैं आपके साथ गेम खेल रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने हाल ही में उन्हें जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए एक फोन दिया है। ‘मुझे वीडियो पसंद है जो बाद में सोशल मीडिया पर चली जाएगी, लेकिन यह हमेशा अपने साथ फोन रखने जैसा नहीं है।’

End Of Feed