वर्ल्ड सिनेमा

हॉलीवुड स्टार Johnny Wactor की गोली मारकर हत्या, 37 की उम्र में हमलावरों ने ली एक्टर की जान

Hollywood Star Johnny Wactor Dead: हॉलीवुड एक्टर जॉनी वेक्टर (Johnny Wactor) की हत्या हो गई है, महज 37 साल की उम्र में एक्टर की मौत हो गई थी। हॉलीवुड स्टार्स की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्टर को मौत की वजह कुछ चोरों को बताया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Hollywood Star Johnny Wactor Dead: हॉलीवुड एक्टर जॉनी वेक्टर (Johnny Wactor Death) की हत्या हो गई है। महज 37 साल की उम्र में एक्टर की मौत हो गई थी। हॉलीवुड स्टार्स की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। एक्टर को मौत की वजह कुछ चोरों को बताया जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 25 मई के दिन एक्टर की हत्या की गई है। एक्टर के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 3 बजे पीटी में जॉनी पर हमला किया गया यह एक जानलेवा हमला था, जिसमें एक्टर ने दम तोड़ दिया। दरअसल कुछ चोरों ने एक्टर पर इस हमले को अंजाम दिया था।

He was shot.

वह चोर उनकी कार से कैटेलिटिक कनवर्टर चुराने की कोशिश कर रहे थे। एक्टर उन चोरों को ऐसा करने से रोक रहे थे और इसी वजह से चोरों ने उनपर गोली चला दी और एक्टर की मौत हो गई।

End Of Feed