Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd pre-wedding: अंबानी परिवार की शादी में Guru Randhawa और Pitbull करेंगे परफॉर्म?

Pitbull and Guru Randhawa to Perform in Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd Pre Wedding
Anant Ambani and Radhika Merchant 2nd pre-wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के दूसरे प्री वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन दोबारा सुर्खियों में आ गए हैं। इन फंक्शन में शामिल होने के लिए कई स्टार्स इटली पहुंच गए हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि सिंगर गुरु रंधावा और पिटबुल इन फंक्शन की शान बढ़ाने वाले हैं। इससे पहले अंबानी और मर्चेंट ने अपने मेहमानों को रिहाना की बीट्स पर नचाया था। अब, दूसरे प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्म करने के लिए गुरु रंधावा और पिटबुल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बताया जा रहा है कि दिलजीत और रिहाना के बाद अब दूसरे प्री वेडिंग में पिटबुल और गुरू रंधावा परफॉर्म करने वाले हैं।
दूसरी प्री-वेडिंग में परफॉर्म करेंगे गुरु रंधावा और पिटबुल?
कुछ दिन पहले अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। खैर, दूसरी प्री-वेडिंग एक भव्य क्रूज पर आयोजित की जा रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सिंगर गुरु रंधावा और अमेरिकी रैपर पिटबुल इस प्री-वेडिंग कार्यक्रम में परफॉर्म कर सकते हैं।
सूत्र के हवाले से कहा गया है कि दोनों अगले दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देंगे। खैर, पिटबुल की धुनों के साथ गुरु के गानों का मैशअप काफी मजेदार होने वाला है। इससे पहले, गुरु ने 2019 में स्लोली स्लोली पर पिटबुल के साथ सहयोग किया था।
29 मई से 1 जून तक इटली और फ्रांस के एक शानदार क्रूज पर लगभग 800 मेहमानों शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की बेटी वेदा का पहला जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया जाएगा। बता दें कि इस क्रूज में शामिल होने के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, उनकी बेटी राहा, अयान मुखर्जी, सलमान खान और रणवीर सिंह सहित कई बी-टाउन मेहमानों के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited