वर्ल्ड सिनेमा

Johnny Depp ने को स्टार्स Lola Glaudini के आरोपों का दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस ने लगाए थे गाली-गलौच के आरोप

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations: हॉलीवुड एक्ट्रेस लोला ग्लौडिनी ने कुछ समय पहले अपने को स्टार जॉनी डेप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि जॉनी डेप के उन पर चिल्लाने के बाद, काफी भला बुरा भी कहा था। इस बीच अब जॉनी ने भी जवाब दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations: हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और लोला ग्लौडिनी (Lola Glaudini) के बीच अनबन की खबरें बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस लोला ग्लौडिनी ने कुछ समय पहले अपने को स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि जॉनी डेप के उन पर चिल्लाने के बाद, काफी भला बुरा भी कहा था। इस बीच अब जॉनी ने भी जवाब दिया है। उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।

Johnny Depp breaks silence on Lola Glaudini Accusations

जॉनी का बयान सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

डेडलाइन को दिए एक बयान में, जॉनी के स्पोकपर्सन ने कहा, 'जॉनी हमेशा कलाकारों और क्रू के साथ अच्छे कामकाजी संबंधों को प्राथमिकता देते हैं और यह बयान जो सामने आ रहे हैं वह उस समय सेट पर अन्य सदस्यों की के बयानों से बिल्कुल अलग हैं।' उनके इस बयान ने अब जॉनी और लोला के बीच का विवाद और भी बढ़ सकता है।

End Of Feed