वर्ल्ड सिनेमा

Priyanka Chopra ने पूरी की The Bluff की शूटिंग, अब फैंस कर रहे हैं फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार

Priyanka Chopra Wraps up The Bluff Shooting: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग को पूरा कर लिया है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में स्टारकास्ट ने एक पार्टी भी की है, जिसकी फोटोज अब सामने आ रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Priyanka Chopra Wraps up The Bluff Shooting: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में भी झंडे गाड़ दिए हैं। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस को एक के बाद एक बेहतरीन प्रोजेक्ट मिल रहे हैं, जिसने उन्हें ग्लोबल आइकन बना दिया है। प्रियंका अब भारत की शान बन गई हैं, जो विदेशी सरजमी पर भारतीयों का नाम रौशन कर रही हैं। इस बीच अब एक्ट्रेन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग को पूरा कर लिया है। बीते काफी समय से वह ऑस्ट्रेलिया में ही इस फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही थीं।

Priyanka Chopra Wraps up her Upcoming Movie 'The Bluff'

एक्ट्रेस ने कई बिहाइंड द सीन्स भी शेयर किए थे, जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान तक पहुंचा दिया है। एक्ट्रेस इस मूवी में जबरदस्त स्टंट सीन भी करती दिखने वाली हैं। इस वजह से प्रियंका को शूटिंग के दौरान कई चोटें भी लगी हैं। यहां अब वायरल रैप अप पार्टी की फोटो पर नजर डालते हैं।

End Of Feed