Ben Affleck पर पत्नी Jennifer Lopez ने लगाए नीचा दिखाने के आरोप, दोनों के तलाक में भी आई नई बाधा!

Jennifer Lopez and Ben Affleck Divorce Rumors
Jennifer Lopez and Ben Affleck Divorce: कई महीनों से चल रही तलाक की अफवाहों के बाद जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादीशुदा जिंदगी को लेकर अब नया अपडेट सामने आ गया है। तलाक की ओर बढ़ रहे उनके रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक नई रिपोर्ट में बताया गया कि लोपेज ने अब एफ्लेक पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है और उन्हें एफ्लेक से अलग होने को लेकर भी अब दिक्कतें होने लगी हैं। वह खुद को किसी और शर्मिंदगी से बचाने के लिए तलाक को टाल रही है। जेनिफर लोपेक्स 'अपमानित' और 'शर्मिंदा' महसूस कर रही हैं। यही वजह है कि वह लगातार अपनी शादी को तलाक तक पहुंचने से पहले बचाने की कोशिश में लगी हैं।
एक सोर्स ने बताया कि जेनिफर, अफ्लेक से परेशान और उनसे गुस्सा हैं क्योंकि उन्होंने किसी ओर को डेट करना शुरू कर दिया था। गिगली के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों 2002 से 2004 तक एक साथ थे। सोर्स ने कहा, 'वह गुस्से में है। उन्हें अपमानित महसूस हो रहा है, उन्होंने ही दोबारा साथ आने की पहल की थी।' पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2021 में लोपेज़ के एक्स व एलेक्स रोड्रिग्स के साथ तलाक के बाद उन्होंने दोबारा डेट करना शुरू कर दिया। सूत्र ने आगे बताया कि क्यों लोपेज को एफ्लेक से अपमानित महसूस हुआ।
क्योंकि उन्होंने बड़ी बात कही थी कि वह उसके जीवन का प्यार है। दो साल पहले ही उन्होंने दो शादियां की थीं। यह एक तरह का रिकॉर्ड है, वे छोटे बच्चे नहीं हैं। कपल की पहली शादी के लिए, लोपेज़ और एफ्लेक जुलाई 2022 में लास वेगास भाग गए और उसके बाद अगस्त 2022 में जॉर्जिया के राइसबोरो में द बैटमैन अभिनेता के घर पर उनकी दूसरी शादी हुई। अब दोनों के इस तलाक ने सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर ली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited