वर्ल्ड सिनेमा

कभी मां नहीं बन सकतीं हॉलीवुड एक्ट्रेस Selena Gomez, दर्द बयां करते हुए बोलीं- 'मुझे इस बात का हमेशा गम रहेगा..'

Selena Gomez Can't Become Mother: हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना गोमेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं। सेलिना ने बताया कि एक मेडिकल कारण के चलते ही उनकी जिंदगी में ऐसा हो रहा है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Selena Gomez Can't Become Mother: हॉलीवुड स्टार सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने हाल ही में खुलासा किया कि मेडिकल कारणों की वजह से वह कभी बच्चे पैदा नहीं कर सकती है। सोशल मीडिया पर सेलिना का यह बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसने फैंस को चौंका दिया है। वैनिटी फेयर के साथ एक इंटरव्यू में सेलिना ने इस बात का खुलासा किया है। सिंगर ने बताया कि उन्हें इस बात का हमेशा गम रहेगा कि वह कभी प्रेग्नेंसी के जरिए बच्चे पैदा नहीं कर सकती हैं। सेलिना के फैंस के लिए भी यह बयान काफी चौंकाने वाला रहा है। सेलिना ने अपने बयान में कहा, 'मुझे कई मेडिकल प्रोब्लम हैं जो मेरे और बच्चे की लाइफ को खतरे में डाल सकती हैं। जब मुझे यह पता चला तो कुछ टाइम के लिए यह खयाल मुझे परेशान करने लगा था।' यहां हॉलीवुड स्टार्स की मेडकल कंडीशन और बयान से जुड़ी सभी जानकारियों पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- पिता की आत्महत्या से बेसुध मलाइका अरोड़ा को गले लगाएंगे ये दोस्त, टूटे कांच की तरह बिखरे अरोड़ा परिवार का थामेंगे हाथ

Selena Gomez Can't Become Mother

कभी मां नहीं बन सकतीं सेलिना गोमेज

सेलिना गोमेज को बाइपोलर डिसऑर्डर है, और यही वो वजह है जिनकी वह से प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान नहीं है। इसके बारे में बात करते हुए पहले सेलिना ने बताया था कि दवाई के जरिए इसे कंट्रोल किया जा रहा है, पर प्रेग्नेंसी के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है। साल 2022 में रोलिंग स्टोन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बाइपोलर के इलाज के लिए जो दवा वह लेती हैं, उसके कारण वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकती हैं।' बच्चों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अडोप्शन के बारे में अभी श्योर नहीं है, वह इस बारे में सोच रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वर्ल्ड सिनेमा (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed