एक्सप्लेनर्स

पहले दोस्ती, फिर दुश्मनी... ट्रंप से विवाद के बाद बना ली पार्टी, क्या खुद राष्ट्रपति बन पाएंगे मस्क?

Musk Vs Trump: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सत्ता में काबिज कराने वाले और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने खुद राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। ट्रंप के साथ मतभेद के बाद उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है, जिसे 'अमेरिकी पार्टी' नाम दिया गया।
Musk Party

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क

Musk Vs Trump: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सत्ता में काबिज कराने वाले और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने खुद राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। ट्रंप के साथ मतभेद के बाद उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है, जिसे 'अमेरिकी पार्टी' नाम दिया गया। मस्क ने यह फैसला तब लिया जब ट्रंप ने 'बिग ब्यूटिफुल बिल' पर दस्तखत कर दिए हैं। पिछले कुछ समय से ट्रंप की नीतियां मस्क को रास नहीं आ रही हैं और उन्होंने बिग ब्यूटिफुल बिल का भी विरोध किया था।

मस्क ने नई पार्टी के गठन के दिए थे संकेत

ट्रंप जब विरोधियों को 'बिग ब्यूटिफुल बिल' की खूबियां गिनवा रहे थे तब मस्क ने साफ कर दिया था कि अगर यह बिल पास हो जाता है तो वह एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और अब जब पार्टी का गठन हो गया है तो एक बात साफ हो गई है कि वह इस बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को निशाने पर ले सकते हैं। भले ही मस्क ने राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है, लेकिन क्या वह खुद राष्ट्रपति बन सकते हैं? ऐसे में आज समझते हैं कि अमेरिकी संविधान किन-किन लोगों को राष्ट्रपति बनने की इजाजत देता है।

यह भी पढ़ें: 'इसकी कोई जरूरत नहीं...', भारत में रॉयटर्स का एक्स अकाउंट ब्लॉक; जानें केंद्र सरकार ने क्या कुछ कहा

क्या राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे मस्क?

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार एलन मस्क ने ट्रंप की फिर से सत्ता में वापसी कराने के लिए 'चाणक्य' की भूमिका निभाई और चुनाव में करोड़ों डॉलर खर्च कर दिए, लेकिन दोनों के बीच ही कई मुद्दों को लेकर आपसी समझ विकसित नहीं हो पाई। भले ही मस्क ने नई पार्टी बना ली हो, लेकिन उनका 2028 में राष्ट्रपति बनना मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि अमेरिकी संविधान में इस बात का उल्लेख है कि कौन राष्ट्रपति बन सकता है और कौन नहीं?

क्या कहता है अमेरिका का संविधान

अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद II, खंड 1 के मुताबिक, अमेरिका का राष्ट्रपति वही व्यक्ति बन सकता है जब वह तीन शर्तों को पूरा करता हो।

  • व्यक्ति का जन्म अमेरिका में हुआ हो और जन्म से ही अमेरिकी नागरिकता मिली हो।
  • राष्ट्रपति बनने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए।
  • साथ ही वह कम से कम अमेरिका में 14 साल तक रहा हो। जरूरी नहीं है कि एक साथ 14 साल का समय गुजारे।

सबसे अहम और मुख्य शर्त तो यही है तो राष्ट्रपति चुनाव वही व्यक्ति लड़ सकता है जिसका जन्म अमेरिका में हुआ हो और उसके पास जन्म से ही वहां की नागरिकता हो। अगर व्यक्ति का जन्म अमेरिका के बाहर हुआ है और भले ही वह सालों से अमेरिका में रह रहा है तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। हालांकि, धर्म, लिंग, नस्ल इत्यादि को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका पर मंडरा रहा 'लोन वुल्फ अटैक' का खतरा, स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट जारी; जानें इसकी पूरी ABCD

क्या जन्मजात अमेरिकी नागरिक हैं मस्क

एलन मस्क अमेरिकी संविधान की पहली शर्त पर ही खरे नहीं उतर पा रहे हैं, जो बहुत ज्यादा जरूरी है। मस्क का जन्म 28 जून, 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। मस्क दक्षिण अफ्रीकी मूल के नागरिक हैं और उन्होंने 2002 में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की। इस वजह से अमेरिकी संविधान उन्हें राष्ट्रपति बनने की इजाजत नहीं देता है।

मस्क ने क्या कुछ कहा?

मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज 'अमेरिका पार्टी' का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तो हम लोकतंत्र में नहीं, एक पार्टी प्रणाली होते में हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी कहां पंजीकृत हो सकती है। कानूनी रूप से पार्टी बनाने के लिए उसका संघीय चुनाव आयोग (FEC) में पंजीकरण कराना होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited