एक्सप्लेनर्स

यूक्रेन पर ड्रोन-मिसाइलों की बारिश! इसे क्यों बताया गया रूस का दूसरा सबसे बड़ा हमला, गुस्से में EU के नेता

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'इन हमलों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं है। वह हैरान भी नहीं हैं।' कीव पर हमले और ईयू का कार्यालय क्षतिग्रस्त के बाद यूरोपीय यूनियन (EU) की कमिश्नर उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ट्रंप और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। इसके बाद लेयेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की मेज पर आने की अपील की।
russian attack

राजधानी कीव में गुरुवार तड़के रूस ने किए भीषण हमले। तस्वीर-AP

Russia Kyiv attack : रूस ने गुरुवार तड़के राजधानी कीव को निशाना बनाकर ड्रोन एवं मिसाइल से भीषण हमले किए। रिपोर्टों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हमलों में कई इमारतें को भारी नुकसान हुआ है। इमरातों के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यूक्रेन ने कहा है कि करीब एक घंटे तक चले इस हमले में 13 स्थानों को निशाना बनाया गया। यूक्रेनी सेना ने कहा है कि रूस की तरफ से लगभग 600 ड्रोन और करीब 31 मिसाइलें दागी गईं। हमले का दायरा इतना बड़ा और तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे लड़ाई शुरू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। बता दें कि रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर धावा बोला था। यह युद्ध साढ़े तीन साल से ज्यादा समय से चल रहा है।

मिसाइल हमले में EU के कार्यालय को नुकसान

रूस के इन हमलों में कीव स्थित यूरोपीय संघ के कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन में रूसी हमलों की कई देशों ने निंदा की है। यहां तक कि व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी हुआ। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'इन हमलों से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं है। वह हैरान भी नहीं हैं।' कीव पर हमले और ईयू का कार्यालय क्षतिग्रस्त के बाद यूरोपीय यूनियन (EU) की कमिश्नर उर्सुला वोन डेर लेयेन ने ट्रंप और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात की। इसके बाद लेयेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की मेज पर आने की अपील की।

तुर्किये की कंपनी भी बनी निशाना

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को देश पर दूसरा सबसे बड़ा हमला बताया है। जबकि अमेरिका के स्पेशल राजदूत कीथ केलाग ने X पर कहा कि इस बार सैनिकों एवं हथियारों को निशाना नहीं बनाया गया बल्कि कीव में आवासीय इमारतें हमले का शिकार बनीं। ट्रेनों, ईयू, ब्रिटिश मिशन कार्यालय और निर्दोष लोगों पर बम गिराए गए। जेलेंस्की ने बताया कि हमलों में तुर्किये की एक कंपनी और अजरबैजान के दूतावास को भी नुकसान पहुंचा है। जेलेंस्की ने बाद में ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘रूस बातचीत की मेज के बजाय बैलिस्टिक हथियारों को चुनता है। हम दुनिया के उन सभी लोगों से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जिन्होंने शांति की अपील की थी, लेकिन अब सैद्धांतिक रुख अपनाने के बजाय अक्सर चुप रहते हैं।’

ध्यान देने वाली बात है कि राजधानी कीव पर हमला तब हुआ है जब करीब दो सप्ताह पहले अलास्का में ट्रंप और पुतिन के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात में एक शांति समझौते की रूपरेखा बनाने पर चर्चा हुई और यह भी तय हुआ कि आगे रूस और यूक्रेन के बीच बैठक होगी। कहा गया कि इस बैठक में ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं।

हमले के बाद शहर में उठे धुएं के काले गुबार

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि हाल के रूसी हमलों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में नागरिकों की मौत हुई है। हालांकि, मास्को नागरिकों को निशाना बनाने की रिपोर्टों एवं दावों को खारिज करता आया है। गुरुवार को हुए हमले की भयावहता को बताते हुए रिपोर्टों में कहा गया है कि ड्रोन सिर के ऊपर से गुजर रहे थे और विस्फोट के बाद आकाश में काले धुएं के गुबार उठते देखे गए। मेयर विटाली क्लित्सको ने हाल के महीनों में कीव पर सबसे बड़ा हमला बताया। मेयर ने कहा कि एक घंटे तक चले इस हमले में कम से कम 63 लोग घायल हुए। अधिकारियों का कहना है कि सभी शहरी जिलों में इमारतों को नुकसान पहुंचा है। नेशनल ग्रिड ऑपरेटर यूक्रेंजो ने कहा कि हमलों में ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया गया इससे कई इलाकों में बिजली गुल हुई। यूक्रेन के राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर, उक्रज़ालिज़्नित्सिया ने विन्नित्सिया और कीव क्षेत्रों में अपने बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने की सूचना दी है, जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है और उन्हें वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है।

रूस ने 600 ड्रोन, 31 मिसाइलें दागीं-यूक्रेन आर्मी

यूक्रेन की सेना ने बताया कि रूस ने 13 जगहो पर हमले किए। यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूस ने हमला करने के लिए 600 ड्रोन छोड़े जबकि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने इनमें से 563 ड्रोन मारकर गिरा दिए जबकि मास्को की तरफ से 31 मिसाइलें दागी गईं जिनमें से 26 को हवा में निष्क्रिय कर दिया गया। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पूरी रात कम से कम सात इलाकों में उसने यूक्रेन के 102 ड्रोन मार गिराए। यूक्रेन की सेना ने कहा है कि अपने हमलों में उसने रूस की तेल रिफाइनरियों को निशाना बनाया। हाल के दिनों में रूस ने युद्ध के मोर्चे के पीछे स्थित यूक्रेनी शहरी और कस्बों पर अपने हवाई हमलों में तेजी लाई है। यूक्रेन के पूर्वी इलाकों को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लेने के लिए उसने अपनी आक्रामकता बढ़ाई है।

जर्मन चांसलर ने कहा-रूस ने अपना असली चेहरा दिखाया

कीव में ईयू कार्यालय पर हुए हमले के बाद इसकी प्रेसिडेंट लेयेन ने ब्रसेल्स में मीडिया से बातचीत में कहा कि 20 सेकेंड के अंतराल में ईयू कार्यालय के पास दो मिसाइलें गिरीं। इस बीच, चर्चा है कि रूस पर और प्रतिबंध लगाने के लिए ईयू के देश अपना 19वां पैकेज की घोषणा करेंगे। वे यह भी देख रहे हैं कि यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस की संपत्तियों का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा कि रूस ने 'फिर से अपना असली चेहरा दिखा दिया है, अब यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल पर हमला हुआ, यह क्रेमलिन की बढ़ती दुस्साहसता का संकेत है।' यूरोपीय संघ की एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी राजनयिक मिशन को कभी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और हमले के जवाब में ब्रसेल्स में रूसी कार्यवाहक राजदूत को तलब किया जा रहा है। ब्रिटेन में रूस के राजदूत आंद्रेई केलिन को विदेश कार्यालय में तलब किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited