एक्सप्लेनर्स

जानें क्या है ERASR? जो बढ़ाएगी समुद्र में इंडियन नेवी की ताकत..., दुश्मनों पर भारी पड़ेगा यह स्वदेशी हथियार

समुद्र में इंडियन नेवी की ताकत में इजाफा हो गया है बता दें कि ERASR एक पनडुब्बी रोधी हथियार प्रणाली है, जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलेपमेंट स्टेब्लिशमेंट पुणे द्वारा डिजाइन किया गया है, इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

What is Extended Range Anti-Submarine Rocket: भारत ने विस्तारित रेंज वाली पनडुब्बी रोधी रॉकेट प्रणाली का परीक्षण किया है, जिससे भारतीय नौसेना की मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। विस्तारित रेंज पनडुब्बी रोधी रॉकेट (ERASR) के उपयोगकर्ता परीक्षण INS कवरत्ती से सफलतापूर्वक किये गये हैं इसे भारत के रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है जिससे कि समुद्र (Sea) में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत में इजाफा हो गया है

विस्तारित रेंज वाली पनडुब्बी रोधी रॉकेट प्रणाली (फोटो: टाइम्स नाउ नवभारत)

ERASR के परीक्षण से भारतीय नौसेना की मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हुए ERASR के उपयोगकर्ता परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। 23 जून से 7 जुलाई के बीच किए गए ये परीक्षण इस प्रणाली को नौसेना सेवा में शामिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।

क्या है ERASR

ERASR यानी एक पनडुब्बी रोधी हथियार प्रणाली (Extended Range Anti-Submarine Rocket) है, DRDO द्वारा विकसित, ERASR एक पूर्णतः स्वदेशी पनडुब्बी रोधी हथियार प्रणाली है जिसे स्वदेशी रॉकेट लॉन्चरों से सुसज्जित भारतीय नौसैनिक जहाजों से प्रक्षेपित करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रॉकेट पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण घटक है, जो पानी के भीतर के खतरों के विरुद्ध विस्तारित दूरी और सटीकता प्रदान करता है।

End Of Feed