एक्सप्लेनर्स

लॉरेंस बिश्नोई क्यों सलमान की जान के पीछे पड़ा है? समझिए पूरी कहानी

Lawrence Bishnoi on Salman Khan: क्या आप जानते हैं कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बना? लेकिन सवाल ये है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के खिलाफ हाथ धोकर क्यों पीछे पड़ा है। कुछ वक्त पहले जेल से ही लॉरेंस का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

FollowGoogleNewsIcon

Explained: एक बॉलीवुड का सुपरस्टार तो दूसरा अंडवरवर्ल्ड का सबसे बड़ा गैंगस्टर। कहानी फिल्मी होती तो गैंगस्टर मारा जाता और हीरो की जीत तय मानी जाती। टिपिकल हैप्पी एंडिंग। लेकिन ये कहानी फिल्मी नहीं बल्कि असली है। इसलिए चिंता की लकीरें सलमान खान के चेहरे पर भी हैं और उनके परिवार पर भी। मुंबई पुलिस हो या महाराष्ट्र के सियासतदां सब किसी अनहोनी के डर से खौफ़ज़दा हैं। सलमान खान के करीबी दोस्त रहे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने उस मुंबई में सनसनी मचा दी है जो अंडरवर्ल्ड को बेहद करीब से जानता है। हाजी मस्तान से लेकर दाऊद इब्राहिम तक मुंबई ने अंडरवर्ल्ड के बड़े बड़े माफियाओं को झेला है। लेकिन पंजाब के लॉरेंस बिश्नोई गैंग का तौर तरीका मुंबईया गैंगस्टर्स से काफी अलग है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का गैंग टारगेटेड किलिंग के लिए कुख्यात है। वो शॉर्प शूटर्स के ज़रिए वारदातों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है। पंजाब हो मुंबई हो या कनाडा। अमूमन तो ये गैंगवॉर ही दुश्मनी की वजह बनती है लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मामले में लॉरेंस गैंग के लिए यह मामला पर्सनल है। इसलिए खतरा कहीं ज्यादा है।

लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कर दी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बाबा सिद्दीकी की शनिवार की शाम तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविवार की सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य ने एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा लिया है। मुंबई पुलिस ने भी लॉरेंस गैंग का हाथ होने की बात कही है। हालांकि अभी इस मामले की जांच जारी है।

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में भी लॉरेंस बिश्नोई का हाथ सामने आया था। महाराष्ट्र पुलिस ने भी माना है कि सलमान खान के घर के सामने जो फायरिंग हुई थी वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर किया गया था। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है.

End Of Feed