हेल्थ

कम उम्र में भी बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा, हर भारतीय को कराने चाहिए ये 3 जरूरी टेस्ट, लंबे जीवन कै है सीक्रेट

Essential Health Tests Every Indian Should Consider In Hindi: आजकल लोगों में कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों का रिस्क काफी अधिक देखने को मिलता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि समय पर कुछ जरूरी टेस्ट कराने से आप लंबे समय में किसी गंभीर बीमारी के खतरे से बच सकते हैं। आज हम आपको 3 ऐसे हेल्थ टेस्ट के बारे में बता रहे हैं जो हम भारतीयों को जरूर कराने चाहिए....

FollowGoogleNewsIcon

Essential Health Tests Every Indian Should Consider In Hindi: आजकल के तेजी से बदलते जीवन में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं कम उम्र में ही सामने आने लगी हैं। हर दिन की भागदौड़ और अनियमित जीवनशैली के कारण कई लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और समय-समय पर कुछ जरूरी हेल्थ टेस्ट कराते रहें। हाल ही में, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनन वोरा ने सोशल मीडिया पर पर तीन ऐसे जरूरू टेस्ट का जिक्र किया है, जिन्हें हर भारतीय को कराना चाहिए। ये टेस्ट न सिर्फ बीमारियों की पहचान में मदद करते हैं, बल्कि समय पर उपचार भी सुनिश्चित करते हैं। आइए, जानते हैं इन तीन आवश्यक परीक्षणों के बारे में विस्तार से।

Essential Health Tests Every Indian Should Consider

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (Lipid Profile Test)

लिपिड प्रोफाइल टेस्ट सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण है। यह परीक्षण आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को मापता है, जिसमें LDL (बुरा कोलेस्ट्रॉल), HDL (अच्छा कोलेस्ट्रॉल), और ट्राइग्लिसराइड्स शामिल होते हैं। भारत में दिल के दौरे के प्रमुख कारणों में से एक हाई कोलेस्ट्रॉल है, जो अक्सर बिना किसी लक्षण के रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है। इस परीक्षण के माध्यम से आप अपने कोलेस्ट्रॉल स्तर को जान सकते हैं और आवश्यक कदम उठा सकते हैं।

ब्लड शुगर टेस्ट (Blood Sugar Test)

दूसरा महत्वपूर्ण टेस्ट ब्लड शुगर का है। भारत में मधुमेह के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, और यह परीक्षण आपके शरीर में ग्लूकोज के स्तर को मापता है। उच्च रक्त शर्करा का स्तर आपके दिल, किडनी और मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा सकता है। समय पर इस परीक्षण से आप मधुमेह के जोखिम को कम कर सकते हैं और जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं।

End Of Feed