हेल्थ

87 साल की दादी मां ने योग से घटाया 83Kg वजन, कभी थीं 123 किलो की भारीभरकम महिला

Shakuntala Devi Weight Loss Transformation In Hindi: 87 साल की दादी मां ने योग से 83 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि वह कभी 123 किलो की भारीभरकम महिला हुआ करती थीं, लेकिन आज योग की मदद से 1 साल में 40 किलो वजन घटाकर फैट से फिट बन गई हैं। आपको बता दें कि वह आज भी काफी सख्त रूटीन फॉलो करती हैं। चलिए जानते हैं उन्होंने कैसे योग की मदद से मोटापा कम किया।

FollowGoogleNewsIcon

Shakuntala Devi Weight Loss Transformation In Hindi: अगर 60 साल की उम्र के बाद भी किसी के लिए फिटनेस सफर शुरू करना चुनौतीभरा लगता है, तो 87 साल की दादी मां के लिए यह कितना मुश्किल होगा। लेकिन इस उम्र में भी उन्होंने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। कभी उनका वजन 123 किलो था और चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया था। लेकिन योग को अपनाकर उन्होंने 1 साल के अंदर 83 किलो वजन घटा लिया। आज यह दादी मां सिर्फ हल्की वॉक ही नहीं बल्कि जटिल योगासन और पुश-अप्स तक कर लेती हैं।

Shakuntala Devi Weight Loss Transformation In Hindi

कभी था 123 किलो वजन

इस 87 वर्षीय महिला का वजन कभी 123 किलो तक पहुंच चुका था। इतनी ज्यादा बॉडी वेट होने की वजह से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई थी। सांस फूलना, थकान और हल्की-सी एक्टिविटी भी उनके लिए कठिन थी। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिटनेस की राह पर पहला कदम रखा।

योग बना लाइफ का टर्निंग पॉइंट

दादी मां ने किसी डाइटिंग या सर्जरी का सहारा नहीं लिया, बल्कि योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया। शुरुआत में आसान योगासन और स्ट्रेचिंग से उन्होंने सफर शुरू किया। धीरे-धीरे उन्होंने कठिन आसनों को भी करना शुरू किया और यही उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

End Of Feed