हेल्थ

अब गंजेपन का इलाज आसान, वैज्ञानिकों की नई दवा से वापस आएगी हेयरलाइन, गंजी खोपड़ी पर भी उगेंगे बाल

PP405 Hair Regrowth Solution: हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई दवा की खोज की है जिसकी मदद से गंजेपन के इलाज में मदद मिल सकती है। यह दवा न सिर्फ झड़ते बालों को रोकती है, बल्कि गंजी खोपड़ी पर भी बालों को उगाने में मदद करती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह दवा हेयरलाइन को वापस लाने और बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाने में कारगर हो सकती है। जानिए इसके काम करने का तरीका और क्या कहती है नई रिसर्च।

FollowGoogleNewsIcon

PP405 Hair Regrowth Solution: गंजापन आजकल सिर्फ बढ़ती उम्र की समस्या नहीं रह गई है, बल्कि कम उम्र में भी कई लोग इससे जूझ रहे हैं। ऑफिस, कॉलेज या शादी-ब्याह जैसे मौकों पर बाल झड़ने और घटती हेयरलाइन से लोग अक्सर शर्मिंदगी महसूस करते हैं। बाजार में कई तरह के शैंपू, ऑयल और ट्रीटमेंट मौजूद हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को उनसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अब इसी समस्या का हल वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है। रिसर्च के दौरान एक नई दवा PP405 सामने आई है, जो न केवल झड़ते बालों को रोक सकती है, बल्कि गंजी खोपड़ी पर भी नए बाल उगाने में मदद कर सकती है। आइए जानते हैं इस दवा से जुड़ी अहम बातें और यह कैसे काम करती है।

PP405 Hair Regrowth Solution

गंजेपन पर वैज्ञानिकों की बड़ी खोज

वैज्ञानिकों की टीम ने हाल ही में गंजेपन से जुड़ी रिसर्च में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने PP405 नामक दवा विकसित की है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बाल झड़ने को रोकने और हेयरलाइन को वापस लाने में कारगर साबित हो सकती है। खास बात यह है कि इस दवा से गंजी खोपड़ी पर भी नए बाल उग सकते हैं।

कैसे काम करती है नई दवा PP405?

शोधकर्ताओं के मुताबिक, PP405 दवा स्कैल्प में मौजूद बालों की जड़ों (हेयर फॉलिकल्स) को एक्टिव करती है। यही कारण है कि जहां लंबे समय से बाल नहीं थे, वहां भी नए बाल उगने लग सकते हैं। यह दवा बालों के झड़ने की स्पीड को भी काफी हद तक कम कर देती है।

End Of Feed