गोरा होने के चक्कर में भूलकर न लगाएं फेयरनेस क्रीम, खूबसूरती बढ़ने के बजाए लाल हो जाएगा चेहरा, उग सकते हैं बाल

Fairness Cream Side Effects In Hindi
Fairness Cream Side Effects In Hindi: आजकल हर दूसरा इंसान खूबसूरत दिखने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करता है। टीवी ऐड्स और सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले दावों के चक्कर में लोग जल्दी से गोरा होने के लिए ऐसी क्रीम खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फेयरनेस क्रीम्स में कई बार ऐसे स्टेरॉयड और केमिकल मिले होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं? हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल का कहना है कि लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत तो सुधरती नहीं बल्कि स्किन और भी खराब हो जाती है। चेहरा लाल पड़ सकता है, अनचाहे बाल उग सकते हैं और स्किन पतली होकर रैशेज की शिकार हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्यों फेयरनेस क्रीम से दूरी बनाना जरूरी है।
फेयरनेस क्रीम में छुपा स्टेरॉयड का खतरा
कई फेयरनेस क्रीम में छुपे तौर पर स्टेरॉयड मिला होता है। यह शुरुआत में स्किन को हल्का गोरा दिखा सकता है, लेकिन धीरे-धीरे इसका असर खतरनाक हो जाता है। स्किन पर झुर्रियां, पतलापन और एलर्जी जैसी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।
चेहरे पर लालपन और जलन
डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि लंबे समय तक फेयरनेस क्रीम लगाने से चेहरे की स्किन लाल पड़ सकती है। इसमें मौजूद तेज केमिकल्स स्किन की नेचुरल प्रोटेक्शन लेयर को खराब कर देते हैं जिससे चेहरा हमेशा लाल और संवेदनशील दिखने लगता है।
अनचाहे बालों का बढ़ना
क्रीम में मौजूद स्टेरॉयड हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकते हैं। इसके कारण महिलाओं के चेहरे पर भी बाल उग सकते हैं। खासतौर पर ठुड्डी और गालों के हिस्से में अनचाहे बाल दिखने लगते हैं जो सौंदर्य को बिगाड़ देते हैं।
स्किन इन्फेक्शन और मुंहासे
फेयरनेस क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल स्किन पोर्स को ब्लॉक कर देता है। इससे चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने और इंफेक्शन होने लगते हैं। धीरे-धीरे स्किन डल और बेजान भी दिखने लगती है।
गोरा होने का झूठा वादा
एक और बड़ा सच यह है कि फेयरनेस क्रीम्स स्थायी रूप से गोरा नहीं बनातीं। यह सिर्फ कुछ समय के लिए स्किन टोन बदलने का असर दिखाती हैं। जैसे ही क्रीम का इस्तेमाल बंद करेंगे, स्किन पहले जैसी हो जाती है।
सुरक्षित विकल्प क्या हैं?
अगर आप सच में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो नेचुरल उपाय अपनाएं। विटामिन C सीरम, सनस्क्रीन का सही इस्तेमाल, पर्याप्त पानी और संतुलित डाइट से स्किन नैचुरली ग्लो करने लगती है।
खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन इसके लिए शॉर्टकट अपनाना सही नहीं। फेयरनेस क्रीम्स का इस्तेमाल आपकी स्किन को फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही पहुंचाता है। लाल चेहरा, अनचाहे बाल, मुंहासे और इन्फेक्शन से बचना है तो इनसे दूरी बनाना ही बेहतर है। हेल्दी स्किन के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लें और नेचुरल स्किनकेयर रूटीन को अपनाएं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

बिना भूखे रहे भी कम हो जाएगा वजन, मोम की तरह चर्बी को पिघला देंगे ये आसान आयुर्वेदिक नुस्खे

पुरुष रहते हैं नॉर्मल, मगर महिलाओं को क्यों ज्यादा लगती है ऑफिस में ठंड? जानिए साइंटिफिक वजह

प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी न करें अल्कोहल का सेवन, बच्चे को पहुंचा सकता है नुकासन, डॉ. मीरा पाठक से क्या है इसके साइड इफेक्ट्स

क्या है AI डिप्रेशन सिंड्रोम, टेक्नोलॉजी के युग में क्यों बढ़ रहा युवाओं का अकेलापन और उदासी, बता रहे हैं एक्सपर्ट

नहीं पूरी हो रही रातों की नींद? जानिए कैसे आपको बीमार बना रही ये आदत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited