हेल्थ

युवाओं को तेजी से घेर रहा कोलन कैंसर, जानें इसके पीछे के कारण और पहचान के पक्के संकेत

Colon Cancer In Young Adults : कैंसर के मामले आज काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें कोलन कैंसर आज युवाओं के बीच काफी तेजी से फैलता हुआ एक गंभीर कैंसर है। आज हम आपको कोलन कैंसर के मुख्य कारण और इसकी पहचान के लिए कुछ संकेत बताने जा रहे हैं। जिन्हें पहचान कर आप इसका इलाज समय रहते करा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Colon Cancer In Young Adults : आज के समय में कैंसर हमारे लिए एक बड़ी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या बन चुका है। जो समय रहते इलाज न हो पाने पर जानलेवा भी साबित हो जाता है। आज से कुछ साल पहले कोलन कैंसर (Colon Cancer) को बुजुर्गों की बीमारी समझा जाता था। लेकिन आज यह बीमारी तेजी से युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है। जिसके पीछे खराब जीवनशैली, असंतुलित खान पान और लगातार बढ़ता तनाव जैसे कई कारण शामिल हैं। ये सभी कारण मिलकर युवाओं में इस गंभीर कैंसर के मामलों को लगातार बढ़ा रहे हैं। आज हम आपको विस्तार से कोलन कैंसर के कारण और इसके शुरुआती लक्षण बताएंगे।

Colon Cancer

युवाओं में बढ़ रहा कोलन कैंसर

चीन के चांग गंग मेमोरियल अस्पताल के शोधकर्ताओं ने किए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा किया है कि कोलन कैंसर के मामले अब युवाओं में भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो हर साल कोलन कैंसर के मरीजों की संख्या में 3.2 प्रतिशत तो रेक्टल कैंसर के मामलों में 3.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। जिसमें युवाओं की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed