हेल्थ

Energy Drinks Ban: बच्चों के लिए कैसे खतरनाक हैं एनर्जी ड्रिंक्स, ब्रिटेन में क्यों लगाया जा रहा बैन, बता रहे हैं एक्सपर्ट

Why Energy Drinks Are Bad For Children: यूके ने बच्चों के लिए हाई-कैफीन एनर्जी ड्रिंक्स पर बैन का फैसला किया है। लेकिन ऐसा क्यों किया गया है? क्या ये सच में बच्चों के लिए हानिकारक हैं, क्योंकि डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स भी एनर्जी ड्रिंक को लेकर लगातार लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। जानें इंडियन पेरेंट्स को भी क्यों इस पर ध्यान देना चाहिए।

FollowGoogleNewsIcon

Why Energy Drinks Are Bad For Children: आजकल स्कूल के बच्चों और टीनएजर्स के हाथ में एनर्जी ड्रिंक की कैन देखना आम बात हो गई है। सोशल मीडिया एड्स, क्रिकेट और म्यूजिक इवेंट्स की स्पॉन्सरशिप और सेलिब्रिटीज के प्रमोशन ने इन्हें एक 'कूल ड्रिंक' बना दिया है। बच्चे इन्हें सिर्फ प्यास बुझाने के लिए नहीं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट और फ्रेंड सर्कल में फिट होने के लिए भी पीते हैं। लेकिन डॉक्टर और एक्सपर्ट लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि यह आदत हेल्दी नहीं है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रही है।

बच्चों के लिए एनर्जी ड्रिंक बड़ा खतरा

इसी खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हाई-कैफीन एनर्जी ड्रिंक बैन करने का फैसला किया है। यह कदम सिर्फ एक कमर्शियल प्रोडक्ट रोकने के लिए नहीं बल्कि बच्चों की हेल्थ और भविष्य बचाने के लिए उठाया गया है। भारत में 2023 के FSSAI सर्वे भी बताता है कि लगभग 25% शहरी स्कूल जाने वाले बच्चे हफ्ते में एक से ज्यादा बार इन्हें पीते हैं। सवाल यह है कि आखिर यह ड्रिंक बच्चों के लिए इतनी खतरनाक क्यों है?

एनर्जी ड्रिंक्स पर बैन क्यों जरूरी

बच्चों के लिए क्यों बैन की जा रही एनर्जी ड्रिंक्स?

देश एनर्जी ड्रिंक्स पर सिर्फ इसलिए बैन नहीं लगा रहे कि यह एक 'फैशन ड्रिंक' है, बल्कि ऐसा इसलिए कर रहे हैं रिसर्च साफ कह रही है कि यह बच्चों की सेहत पर सीधा अटैक कर रही है। यूरोपियन स्टडीज के अनुसार 68% टीनएजर्स ने पिछले साल कम से कम एक बार एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन किया। एनर्जी ड्रिंक्स पर रोक लगाने के पीछे कई ठोस कारण हैं।

End Of Feed