हेल्थ

डाइट ट्रेंड बना जानलेवा! Intermittent Fasting से 135% बढ़ सकता है दिल की बीमारी का रिस्क, रिसर्च में हुए खालासा

Intermittent Fasting Risk: नई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting), खासकर 16:8 डाइट, दिल की बीमारी से मौत का खतरा 135% तक बढ़ा सकती है। 19,000 से ज्यादा लोगों पर हुई इस स्टडी ने बताया कि 8 घंटे की खाने की सीमा लंबे समय में जानलेवा साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन घटाने में मदद तो करता है लेकिन दिल के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Intermittent Fasting: आजकल फिटनेस और वजन घटाने के लिए लोग कई डाइट ट्रेंड अपनाते हैं। इनमें से सबसे पॉपुलर है इंटरमिटेंट फास्टिंग , जिसमें लोग रोज 16 घंटे तक उपवास रखते हैं और सिर्फ 8 घंटे में खाना खाते हैं। लेकिन हाल ही में आई एक नई रिसर्च ने इस डाइट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिसर्च के मुताबिक, इंटरमिटेंट फास्टिंग करने वालों में दिल की बीमारी से मौत का खतरा 135% तक बढ़ सकता है। यानी यह ट्रेंड जितना आकर्षक दिखता है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इस स्टडी के खास नतीजे।

Intermittent Fasting Risk

इंटरमिटेंट फास्टिंग और बढ़ता हार्ट रिस्क

नई स्टडी के मुताबिक, रोज़ाना सिर्फ 8 घंटे की खाने की खिड़की रखने वाले लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों से मरने का खतरा दोगुने से भी ज्यादा पाया गया। 12–14 घंटे तक खाने वालों की तुलना में इन लोगों का रिस्क 135% ज्यादा देखा गया।

19,000 से ज्यादा लोगों पर हुई रिसर्च

यह अध्ययन अमेरिका में 19,000 से ज्यादा वयस्कों पर किया गया। रिसर्चर्स ने लंबे समय तक इनके खाने की आदतों और स्वास्थ्य पर नज़र रखी। नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे क्योंकि दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ता पाया गया।

End Of Feed