पूरे दिन रहेंगे फ्रेश और एनर्जेटिक, कॉफी-चाय नहीं ये सिंपल आदतें करेंगी काम आसान, हर कोई पूछेगा फुर्ती का राज

Habits to Stay Energetic All Day Without Tea Coffee
Habits to Stay Energetic All Day Without Tea Coffee: अक्सर सुबह उठते ही हममें से कई लोग दिनभर की थकान को दूर करने के लिए कॉफी या चाय का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इन ड्रिंक्स के भी आप पूरे दिन ताजगी और ऊर्जा से भरे रह सकते हैं? असल में कुछ छोटी-छोटी आदतें हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने दिन को और ज्यादा हेल्दी और फ्रेश बना सकते हैं। ये आदतें न सिर्फ आपकी थकान को कम करती हैं बल्कि आपकी सेहत, मूड और नींद को भी बेहतर बनाती हैं। आइए जानते हैं वो आसान टिप्स जो आपकी फुर्ती का राज बन सकती हैं।
दिन की शुरुआत पानी से करें
सुबह खाली पेट एक गिलास पानी पीना शरीर को तुरंत हाइड्रेट करता है और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है। दिनभर नियमित रूप से पानी पीते रहना आपके दिमाग और शरीर दोनों को तरोताजा रखता है।
पोषक नाश्ते को बनाए आदत
अगर आप सुबह पौष्टिक नाश्ता करते हैं तो पूरे दिन की एनर्जी बनी रहती है। प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट से भरपूर नाश्ता ब्लड शुगर को संतुलित रखता है और थकान दूर करता है।
हल्की गतिविधि और मूवमेंट जरूरी
लंबे समय तक बैठकर काम करने से शरीर सुस्त हो जाता है। इसलिए बीच-बीच में थोड़ी वॉक करना या स्ट्रेचिंग करना आपको एनर्जेटिक बनाए रखता है।
प्राकृतिक रोशनी में समय बिताएँ
सुबह की धूप और प्राकृतिक रोशनी मूड को बेहतर करती है और शरीर की इंटरनल क्लॉक को संतुलित करती है। इससे नींद की क्वालिटी भी सुधरती है और दिनभर फुर्ती बनी रहती है।
नींद को बनाए प्राथमिकता
अच्छी और पूरी नींद लेना दिनभर की ऊर्जा का सबसे बड़ा राज है। 7 से 8 घंटे की नींद आपको मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से एक्टिव बनाए रखती है।
मानसिक ब्रेक और गहरी सांसें लें
दिनभर काम के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेना और गहरी साँस लेना तनाव कम करता है। इससे आपका फोकस बढ़ता है और आप ज्यादा एनर्जेटिक महसूस करते हैं।
कॉफी या चाय पर निर्भर रहने के बजाय अगर आप इन आसान आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेंगे तो दिनभर एनर्जेटिक और फ्रेश बने रहेंगे। पर्याप्त पानी, हेल्दी नाश्ता, हल्की गतिविधि, प्राकृतिक रोशनी, पर्याप्त नींद और थोड़े-थोड़े ब्रेक यही आपकी फुर्ती का असली राज है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

बिना दवा के गायब होगा घुटनों का दर्द, आजमाएं योग की ताकत, बस रोजाना करें ये योगासन

अदरक से लेकर तुलसी तक, ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे बनाएंगे आपको अंदर से मजबूत

आयुर्वेद दिवस 2025 : गोवा से गूंजेगा भारत का पारंपरिक ज्ञान, दुनिया को मिलेगा 'जन और जीवन' का समाधान

चाट-पकौड़े छोड़ स्नैक्स में खाएं ये हेल्दी चीजें, स्लो डाइजेशन भी होगा सुपरफास्ट

कम उम्र में घुटने दे रहे जवाब 30-40 की उम्र में बढ़ रहे दर्द के मामले, जानें इसके कारण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited