हेल्थ

कैंसर से जंग होगी आसान! रूस की नई वैक्सीन ने क्लीनिकल ट्रायल में दिखाया 100% असर, वैज्ञानिक बोले - कीमो की जरूरत नहीं

Russia's New Cancer Vaccine Showed 100% Effectiveness In Clinical Trials: रूस की नई कैंसर वैक्सीन एंटरॉमिक्स ने क्लीनिकल ट्रायल में 100% असर दिखाया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह इलाज कैंसर मरीजों को बिना कीमोथेरेपी बेहतर जीवन दे सकता है। इस खोज को कैंसर इलाज की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जानिए इस वैक्सीन की खासियतें और क्यों इसे भविष्य की सबसे बड़ी उम्मीद कहा जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Russia's New Cancer Vaccine Showed 100% Effectiveness In Clinical Trials: कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है। इलाज की लंबी प्रक्रिया, कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के दर्दनाक साइड इफेक्ट्स और भारी खर्च मरीज व परिवार दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं। लेकिन अब कैंसर से जंग लड़ रहे लोगों के लिए रूस से एक बड़ी खुशखबरी आई है। रूसी वैज्ञानिकों ने एंटरॉमिक्स (Enteromix) नाम की वैक्सीन तैयार की है, जिसने क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trial) में 100% असर दिखाया है। शोधकर्ताओं का दावा है कि इस वैक्सीन से मरीजों को कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह कैंसर के इलाज में गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

Russia's New Cancer Vaccine Showed 100 Effectiveness In Clinical Trials

रूस की ने खोज कैंसर की वैक्सीन

रूस में विकसित यह वैक्सीन कैंसर रिसर्च में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार, एंटरॉमिक्स ने शुरुआती चरण के क्लीनिकल ट्रायल में हर मरीज पर 100% असर दिखाया है। इसका मतलब है कि यह वैक्सीन कैंसर कोशिकाओं को पूरी तरह खत्म करने की क्षमता रखती है।

ट्रायल के नतीजे हैरान करने वाले

क्लीनिकल ट्रायल में शामिल सभी मरीजों पर वैक्सीन ने सकारात्मक प्रभाव डाला। वैज्ञानिकों का कहना है कि न केवल कैंसर कोशिकाएं खत्म हुईं बल्कि मरीजों को कीमोथेरेपी जैसे कठिन इलाज की जरूरत भी नहीं पड़ी। यह नतीजे अब तक की कैंसर रिसर्च में बेहद चौंकाने वाले और उम्मीद जगाने वाले हैं।

End Of Feed