हेल्थ

गोरा होने के चक्कर में भूलकर न लगाएं फेयरनेस क्रीम, खूबसूरती बढ़ने के बजाए लाल हो जाएगा चेहरा, उग सकते हैं बाल

Fairness Cream Side Effects In Hindi: गोरा दिखने के चक्कर में फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल आपकी स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और त्वचा रोग विशेषज्ञ ने इसको लेकर महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है। एक्सपर्ट की मानें तो इससे चेहरा लाल हो सकता है, त्वचा पर बाल उग सकते हैं और स्किन पतली हो सकती है। जानिए डर्मेटोलॉजिस्ट की चेतावनी और जरूरी सावधानियां।

FollowGoogleNewsIcon

Fairness Cream Side Effects In Hindi: आजकल हर दूसरा इंसान खूबसूरत दिखने के लिए फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करता है। टीवी ऐड्स और सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले दावों के चक्कर में लोग जल्दी से गोरा होने के लिए ऐसी क्रीम खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन फेयरनेस क्रीम्स में कई बार ऐसे स्टेरॉयड और केमिकल मिले होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं? हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल का कहना है कि लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत तो सुधरती नहीं बल्कि स्किन और भी खराब हो जाती है। चेहरा लाल पड़ सकता है, अनचाहे बाल उग सकते हैं और स्किन पतली होकर रैशेज की शिकार हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि क्यों फेयरनेस क्रीम से दूरी बनाना जरूरी है।

Fairness Cream Side Effects In Hindi

फेयरनेस क्रीम में छुपा स्टेरॉयड का खतरा

कई फेयरनेस क्रीम में छुपे तौर पर स्टेरॉयड मिला होता है। यह शुरुआत में स्किन को हल्का गोरा दिखा सकता है, लेकिन धीरे-धीरे इसका असर खतरनाक हो जाता है। स्किन पर झुर्रियां, पतलापन और एलर्जी जैसी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।

चेहरे पर लालपन और जलन

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि लंबे समय तक फेयरनेस क्रीम लगाने से चेहरे की स्किन लाल पड़ सकती है। इसमें मौजूद तेज केमिकल्स स्किन की नेचुरल प्रोटेक्शन लेयर को खराब कर देते हैं जिससे चेहरा हमेशा लाल और संवेदनशील दिखने लगता है।

End Of Feed