देश

'चयनात्मक और असत्यापित...': AAIB ने 'अहमदाबाद Air India Crash' पर विदेशी मीडिया रिपोर्ट की निंदा की

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने इस बात पर ज़ोर दिया कि समय से पहले ऐसी खबरें न फैलाई जाएं जिनसे चल रही जांच की विश्वसनीयता को खतरा हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने गुरुवार को एयर इंडिया विमान दुर्घटना जांच पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों को 'चुनिंदा और असत्यापित' बताते हुए खारिज कर दिया। इसने जनता और मीडिया दोनों से 'समय से पहले की खबरें' फैलाने से बचने का आग्रह किया और कहा कि जांच जारी रहने के कारण ऐसी गतिविधियां 'गैर-ज़िम्मेदाराना' हैं।

विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो:PTI)

AAIB ने कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का एक वर्ग बार-बार चुनिंदा और असत्यापित रिपोर्टिंग के ज़रिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहा है। ऐसी गतिविधियां गैर-ज़िम्मेदाराना हैं, खासकर जब जांच जारी है। हम जनता और मीडिया दोनों से आग्रह करते हैं कि वे समय से पहले ऐसी खबरें न फैलाएं जिनसे जांच प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा हो।'

End Of Feed