देश

Maharashtra News: प्रकाश महाजन ने राज ठाकरे के बेटे से मुलाकात की, गुस्से के लिए मांगी 'माफी'

MNS के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की ओर से उन्हें कथित तौर पर हिंसा की धमकी दिए जाने के बाद पार्टी नेतृत्व द्वारा उनका समर्थन न किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
Raj Thackeray's son

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे (फाइल फोटो: PTI)

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने बृहस्पतिवार को पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित से मुलाकात की और अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी। महाजन ने दो दिन पहले ही उन्हें नासिक जिले के इगतपुरी में हाल में संपन्न राज्य सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के प्रति निराशा जताई थी।

महाजन ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अपने विचार स्पष्ट किए और अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए माफी मांगी, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग सोचते हैं कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, वह सीधे राज साहब से आता है।' उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी में नये जोश के साथ काम करता रहूंगा।'

ये भी पढ़ें- राज ठाकरे के खिलाफ उकसाऊ भाषण को लेकर DGP से शिकायत, कार्रवाई की मांग

महाजन ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में अलग हुए चचेरे भाइयों राज और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए अपना 'अति उत्साह' भी प्रदर्शित किया।

महाजन मनसे से जुड़े रहे हैं, जिसकी स्थापना राज ठाकरे ने मार्च 2006 में अविभाजित शिवसेना छोड़ने के बाद की थी, जिसका नेतृत्व उस समय बाल ठाकरे कर रहे थे। प्रकाश महाजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई हैं। वह मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले से आते

हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited