देश

फडणवीस के ऑफर देने के एक दिन बाद उद्धव ने की मुलाकात; बंद कमरे में 20 मिनट चली बात

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे मौके पर हो रही है जब विधानमंडल में एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को खुले आम साथ आने का न्योता दिया था।
Devendra Fadnavis Uddhav Thackeray

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (बाएं) और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (दाएं) (फाइल फोटो: PTI)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे मौके पर हो रही है जब विधानमंडल में एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को खुले आम साथ आने का न्योता दिया था।

बंद कमरे में हुई मुलाकात

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के ऑफिस में मुलाकात की। दोनों की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली है, जो बंद कमरे में हुई।

यह भी पढ़ें: फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को दिया साथ आने का न्योता; अंदाज-ए-बयां देख चौंके सभी

फडणवीस ने साथ आने का दिया था न्योता

फडणवीस ने बातों-बातों में अपने पुराने साथी उद्धव ठाकरे को बुधवार को साथ आने का न्योता दिया था। उन्होंने कहा था कि 2029 तक हमारे विपक्ष में जाने की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन आप यहां आ सकते हैं और हम कुछ-न-कुछ हल निकाल सकते हैं। आइये, अलग तरह से बात करते हैं।

फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को साथ आने का न्योता ऐसे समय पर दिया जब सार्वजनिक जीवन में दोनों भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ एक मंच पर आए और दोनों के स्थानीय निकाय चुनाव साथ लड़ने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'मी मराठित बोलू का हिंदी बोलू...', जब PM मोदी ने उज्ज्वल निकम से पूछा

अव्हाड और पडलकर समर्थक आपस में भिड़े

महाराष्ट्र विधान भवन में राकांपा(एसपी) विधायक जीतेंद्र अव्हाड और भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और परिषद के सभापति को विधान भवन में हुई झड़प को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधान भवन में झड़प की घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए; घटना विधानमंडल की गरिमा को ठेस पहुंचाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited