देश

अदाणी स्कूल के छात्र अहान को मिला क्रेस्ट गोल्ड अवार्ड, कलर ब्लाइंड बच्चों के लिए बनाया इनोवेटिव मॉडल

अदाणी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अहान रितेश प्रजापति ने यूके का प्रतिष्ठित क्रेस्ट गोल्ड अवार्ड हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। अहान ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल को देते हुए कहा कि उनके इस सफर में स्कूल के सहयोग ने अहम भूमिका निभाई है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जो अवसर मुझे मिला, उसके लिए वो अदाणी इंटरनेशनल स्कूल का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अदाणी इंटरनेशनल स्कूल के 17 वर्षीय छात्र अहान रितेश प्रजापति ने यूके का प्रतिष्ठित क्रेस्ट गोल्ड अवार्ड जीतकर देश और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्हें यह सम्मान ग्लोबल एकेडमिक प्लेटफॉर्म पर उनके अभिनव प्रोजेक्ट के लिए मिला है। अहान ने रंगों की पहचान में कठिनाई (विशेष रूप से लाल और हरे रंग के बीच भेद) झेल रहे बच्चों की मदद के लिए एक मशीन लर्निंग आधारित मॉडल विकसित किया है। यह मॉडल खासतौर पर कलर ब्लाइंड बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है, जो किताबों में मौजूद तस्वीरों और नक्शों को समझने में आने वाली दिक्कतों को काफी हद तक कम करता है। अहान का यह प्रयास न केवल तकनीकी दृष्टि से सराहनीय है, बल्कि समाज में समावेशिता बढ़ाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

अदाणी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अहान रितेश प्रजापति (फोटो- ANI)

व्यक्तिगत अनुभव से प्रेरणा

अहान ने साझा किया कि बचपन में उन्हें खुद भी रंगों की पहचान में कठिनाई का सामना करना पड़ा था, खासकर लैब प्रयोगों और आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस के दौरान। वे बताते हैं- “मैं कई बार रंगों को सही से पहचान नहीं पाता था, जिससे सीखने में रुकावट आती थी। धीरे-धीरे मेरे माता-पिता को भी इस समस्या का एहसास हुआ और उन्होंने मेरा साथ दिया।”

स्कूल का समर्थन रहा अहम

17 वर्षीय अहान प्रजापति ने बताया कि उनके स्कूल के निरंतर सहयोग ने उनकी इस यात्रा में अहम भूमिका निभाई। अहान ने कहा कि अदाणी इंटरनेशनल स्कूल की प्रमोटर नम्रता अदाणी ने उनके इस सफर में साथ दिया और उनके प्रोत्साहन ने उन्हें समाज में योगदान देने में मदद की। अहान ने कहा- "उन्होंने मुझे एक मंच दिया।"

End Of Feed