देश

'भारत-जर्मनी के बीच सहयोग की असीम संभावनाएं', वेडफुल से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी

इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'जर्मनी के विदेश मंत्री से मिलकर वह काफी खुश हैं। दोनों देश अपनी रणनीतिक भागीदारी के 25 वर्ष का जश्न मना रहे हैं।' पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने एवं एक-दूसरे से लाभान्वित होने की असीम संभावनाएं हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Johann Wadephul meets PM Modi : भारत दौरे पर आए जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'जर्मनी के विदेश मंत्री से मिलकर वह काफी खुश हैं। दोनों देश अपनी रणनीतिक भागीदारी के 25 वर्ष का जश्न मना रहे हैं।' पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में मिलकर काम करने एवं एक-दूसरे से लाभान्वित होने की असीम संभावनाएं हैं। इससे पहले वेडफुल ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से मुलाकात की।

पीएम मोदी से मिलते जर्मनी के विदेश मंत्री। तस्वीर-ANI

सहयोग को और आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं-PM

अपने ट्वीट में पीएम ने कहा, 'जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मिलकर खुशी हुई। भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष मना रहे हैं। सशक्त लोकतंत्र और अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, हम व्यापार, तकनीक, नवाचार, सतत विकास, विनिर्माण और गतिशीलता के क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी सहयोग को और आगे बढ़ाने की अपार संभावनाएं देखते हैं। हम बहुध्रुवीय विश्व, शांति और संयुक्त राष्ट्र सुधारों की समान दृष्टि साझा करते हैं। मैंने जर्मन चांसलर को भारत की शीघ्र यात्रा के लिए अपना आमंत्रण दोहराया।'

EU के साथ जल्द FTA चाहता है भारत

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत चाहता है कि यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए उसकी बातचीत जल्द ही किसी निर्णायक नतीजे पर पहुंचे। जयशंकर ने जर्मनी के अपने समकक्ष जोहान वेडफुल के साथ व्यापक वार्ता के बाद एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की। विदेश मंत्री ने कहा कि वार्ता में अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन, रक्षा, और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

End Of Feed