55 करोड़ रुपये फ्रीज, लग्जरी गाड़ियां जब्त... कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र के घर पर ED का छापा

ईडी ने कर्नाटक के कांग्रेस के चर्चित नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। (फोटो साभार: टाइम्स नाउ)
ED Action against KC Veerendra: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक के कांग्रेस के चर्चित नेता और विधायक के.सी. वीरेंद्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मंगलवार (2 सितंबर) को बेंगलुरु और चाल्लकेरे के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान ईडी ने 5 लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं, जिनमें वीआईपी नंबर वाली मर्सिडीज बेंज शामिल है। इसके अलावा लगभग 55 करोड़ रुपये फ्रीज किए गए हैं। इनमें 40.69 करोड़ रुपये वीरेंद्र के 9 बैंक खातों और एक डिमैट अकाउंट से, जबकि करीब 14.46 करोड़ रुपये 262 म्यूल अकाउंट्स से मिले हैं। ये खाते ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों से जुड़ी रकम को घुमाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।
ऑनलाइन बेटिंग साइट्स भी चला रहे थे वीरेंद्र
ईडी की जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र कई ऑनलाइन बेटिंग साइट्स जैसे King567, Raja567, Lion567 चला रहे थे। इन वेबसाइट्स के जरिए महज कुछ ही समय में 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की रकम इकट्ठी की गई।
दुबाई में शेल कंपनियां चला रहा वीरेंद्र का भाई
वीरेंद्र का भाई के.सी. तिप्पेस्वामी दुबई से 3 कंपनियां चला रहा है, जिनका सीधा संबंध इन बेटिंग और कॉल सेंटर कारोबार से है। इसके अलावा दुबई में और भी कई शेल कंपनियां बनाई गई हैं, जिनका इस्तेमाल पैसों की हेराफेरी और हवाला लेन-देन में किया जा रहा है। पहले भी ED ने वीरेंद्र के ठिकानों से 12 करोड़ रुपये नकद, 6 करोड़ के सोने-गहने, 10 किलो चांदी और 4 गाड़ियां जब्त की थीं।
जांच एजेंसी का कहना है कि इस पूरे रैकेट में "म्यूल अकाउंट्स" अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये खाते अलग-अलग लोगों के नाम पर खुलवाए गए, लेकिन असल में सट्टेबाज़ी वेबसाइट ऑपरेटर्स इन्हें कंट्रोल कर रहे थे। खिलाड़ियों से जमा हुई रकम इन खातों में घुमाई जाती और फिर हवाला के ज़रिए बाहर भेज दी जाती थी। फिलहाल ईडी की पूछताछ और जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited