देश

Fatehpur News:फतेहपुर में मकबरे को लेकर हुए विवाद के बाद अब हालत सामान्य, जानें इस मामले से जुड़ी 'अहम बातें'

Fatehpur News:फतेहपुर जिले में शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने मकबरे के एक किलोमीटर के दायरे में सभी सड़कें बंद कर दी हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरे को लेकर हुए विवाद के बाद अब हालत सामान्य हो गए है। मकबरे के पास त्रिस्तरीय बैरिकेटिंग कर दी गई है। मौके पर पीएसी और पुलिस के जवान तैनात है। सीओ स्तर के अधिकारी के पास पूरी सुरक्षा की कमान है। इसके अलावा पुलिस मकबरे के पास के इलाके में पेट्रोलिंग भी कर रही है। ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी भी रखी जा रही है। खास तौर पर छतों पर पत्थर तो जमा नहीं है ये भी ड्रोन के जरिए मोनिटर किया जा रहा है ।

फतेहपुर मकबरा विवाद (फोटो: टाइम्स नाउ नवभारत)

दरअसल अब मकबरे के जमीनी दस्तावेजो की भी पड़ताल शुरू हो गई है। पुराने डॉक्यूमेंट भी खंगाले जा रहे है टाइम्स नाऊ नवभारत के पास इस जमीन से जुड़े 1927 के दस्तावेज मौजूद हैं जिनमें 752 और 753 खाता संख्या का मैप भी है। 752 खाता संख्या में ये मकबरा बना हुआ है और 753 नंबर को लेकर भी विवाद चल रहा है।

1927 में SDM कोर्ट में बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हुई

1927 में SDM कोर्ट में बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें रस्तोगी परिवार, बसंत सिंह और मान सिंह के बीच बंटवारा हुआ। 752 नंबर का हिस्सा वसंत सिंह के पास गया। जिसमें मकबरा बना हुआ है। अब मकबरे का मालिकाना हक कैसे वक्फ बोर्ड के पास चला गया इसको लेकर हिंदू पक्ष मुस्लिम पक्ष पर भूमाफियाओं से सांठगांठ कर हेर फेर करने का आरोप लगा रहा है। वीएचपी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे का कहना है कि सपा सरकार के दौरान ये पूरी साजिश रची गई और यहां मजारे बनना शुरू हुई । फिर एक से तीन मजारें कर ली गई। धीरे धीरे मुतवल्ली भी तैनात कर दिया गया और फिर वक्फ बोर्ड की इसमें एंट्री हो गई।

End Of Feed