'परंपरा का मिलन नवाचार से हो रहा', खगोल भौतिकी पर आयोजित 18वें इंटरनेशनल ओलम्पियाड में बोले PM मोदी

पीएम ने कहा-देश अंतरराष्ट्रीय सहयोग की शक्ति में विश्वास करता है। (तस्वीर-PIB)
PM Modi addresses 18th International Olympiad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खगोल भौतिकी के महत्व का जिक्र करते हुए मंगलवार कहा कि 'इससे परंपरा का मिलन नवाचार से, आध्यात्मिका का मिलन विज्ञान से और जिज्ञासा का मिलन रचनात्मकता से हो रहा है।' प्रधानमंत्री ने यह बात खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी पर आयोजित 18वें इंटरनेशनल ओलम्पियाड में कही। उन्होंने कहा कि भारत अनुसंधान में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है और देश अंतरराष्ट्रीय सहयोग की शक्ति में विश्वास करता है।
भारत में परंपरा और नवाचार का मेल है-PM
मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत में परंपरा और नवाचार का मेल है। पीएम ने कहा, ‘भारत के पास दुनिया की सबसे ऊंची खगोलीय वेधशालाओं में से एक लद्दाख में स्थित है। तारों पर अध्ययन करने के लिए यह वेधशाला समुद्र तल से 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।’
खगोल भौतिकी में एक वार्षिक प्रतियोगिता है
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘भारत अंतरराष्ट्रीय सहयोग की शक्ति में विश्वास करता है।’ विज्ञान के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर मोदी ने कहा, ‘हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक उतरने वाले पहले देश थे।’खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड (आईओएए) माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी में एक वार्षिक प्रतियोगिता है।
भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित
18वां आईओएए 11 से 21 अगस्त तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई का एक राष्ट्रीय केंद्र है जो परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान होने के साथ-साथ एक डीम्ड विश्वविद्यालय भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने के मामले में राहुल गांधी, तेजस्वी और सहनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 4 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई

सरकार ने मराठा समुदाय के हित में निकाला समाधान, बोले सीएम फडणवीस

Video: फिर से खाना सीखना पड़ा...! शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में खाना खाने का 'मजेदार वीडियो' किया शेयर

आज की ताजा खबर 3 सितंबर LIVE: ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को फिर ठहराया सही, कही ये अहम बात.., पहाड़ी राज्यों में कहर बनकर बरस रहे बादल, दिल्ली-नोएडा में बाढ़ का खतरा

जम्मू-कश्मीर में बारिश से आफत, रेलवे ने 30 सितंबर तक के लिए 68 ट्रेनें कीं रद्द, 24 बहाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited