देश

सिवान की 'मिंता देवी' हुई वायरल, उनकी तस्वीर छपी टीशर्ट पहन कर कांग्रेस ने किया संसद भवन में प्रदर्शन

बिहार में वोटर रिवीजन पर बवाल मच रहा है, मिंता देवी 124 साल की बताई गई हैं जिसको लेकर विपक्ष वबाल कर रहा है। महिला सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के अरजानीपुर की रहने वाली है।
MINTA DEVI NEWS

मिंता देवी की तस्वीर छपी टीशर्ट पहन कर कांग्रेस ने किया संसद भवन में प्रदर्शन (फोटो:X)

Minta Devi of Siwan: सीवान की मिंता देवी देश में रातों रात वायरल हो गई है। मिंता देवी को लेकर कांग्रेस ने संसद भवन में जोरदार नारेबाजी की। सीवान की मिंता देवी का मतदाता सूची में उम्र 124 साल दर्ज है। जिसके बाद से संसद भवन में विपक्ष ने प्रदर्शन किया है। कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता एकजुट होकर संसद परिसर के बाहर पहुंचे।

इसके बाद सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विरोध की सबसे खास और चर्चित बात यह रही कि कई वरिष्ठ नेताओं ने एक जैसी सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर सीवान की महिला मतदाता 'मिंता देवी' की तस्वीर छपी हुई थी और 124 नॉट आउट लिखा हुआ था।

सीवान की महिला मतदाता 'मिंता देवी' वायरल हो गई

इस प्रदर्शन के बाद से सीवान की महिला मतदाता 'मिंता देवी' वायरल हो गई और इनकी चर्चा अब देश भर में हो रही है। वहीं विपक्ष का आरोप था कि सीवान जिले में चुनाव आयोग की जल्दबाजी और लापरवाही के चलते 124 साल की एक महिला का नाम पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा गया है। पूरा मामला सिवान जिला के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र स्थित सिसवन प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के अरजानीपुर गांव का है।

ये भी पढ़ें- इंडिया ब्लॉक ने बिहार SIR के खिलाफ जारी रखा प्रदर्शन; पीएम मोदी और चुनाव आयोग के कार्टून वाले पोस्टर से जताया विरोध

मिंता देवी नाम की महिला की उम्र 124 वर्ष दर्ज की गई

यहां मतदाता सूची में मिंता देवी नाम की महिला की उम्र 124 वर्ष दर्ज की गई और पहली बार उनका नाम सूची में जोड़ा गया। जबकि अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी की वास्तविक उम्र मात्र 35 साल है। फिलहाल महिला मिंता देवी अपने पति के साथ छपरा जिला में रह रही है और वहीं अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है।

यह गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई

यह गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई, जिसमें गलत प्रविष्टि के कारण उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई। वहीं स्थानीय प्रशासन इसे एक मानवीय त्रुटि बताकर मामला शांत करने की कोशिश में है।प्रशासन ने सुधार के लिए महिला का दुबारा फार्म भर दिया है जो कि सात दिनों के अंदर सुधार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited