एयर इंडिया की लगातार कैंसिल हो रही उड़ानें... अब दो और फ्लाइट हुई रद्द; यहां देखें पूरी सूची

लगातार कैंसिल हो रही एयर इंडिया की उड़ानें
Air India Flight Cancelled: एयर इंडिया की मंगलवार को दूसरी फ्लाइट रद्द कर दी गई। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार विमानों की उड़ान को रद्द किया जा रहा है। एयरलाइन के मुताबिक, उड़ान से पहले जांच के दौरान कुछ समस्याओं का पता चलने के बाद एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।
क्यों कैंसिल हुई फ्लाइट
एयर इंडिया ने तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए फ्लाइट कैंसिल की और कहा कि समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, 18 जून को पेरिस से दिल्ली वापस आने वाली फ्लाइट एआई-142 को भी कैंसिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान के नए सैन्य कमांडर को भी किया ढेर, जानें कौन है खामेनेई का करीबी शादमानी
कौन-कौन सी फ्लाइट हुई कैंसिल
दिल्ली से पेरिस जाने वाली और पेरिस से दिल्ली आने वाली एआई-143 और एआई-142 दोनों को भी कैंसिल किया गया है। दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट की अनिवार्य जांच में समस्या उजागर हुई जिसका समाधान किया जा रहा है। हालांकि, पेरिस चार्ल्स डी गॉल (CDG) एयरपोर्ट पर रात्रि संचालन पर प्रतिबंध की वजह से फ्लाइट कैंसिल हुई।
- उड़ान से पहले जांच के दौरान कुछ समस्याएं पाए जाने के बाद दिल्ली-पेरिस उड़ान रद्द हुई।
- विमान की अनुपलब्धता के कारण अहमदाबाद-लंदन उड़ान रद्द की गई।
- सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यात्रियों को बीच में ही विमान से उतरना पड़ा।
- लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई और दिल्ली-विएना की उड़ानें भी कैंसिल हुई हैं।
यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था कर रही एयरलाइन
एयरलाइन ने बताया कि वह यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था कर रही है। साथ ही बताया कि यात्रियों के टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जा रहा है। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि वह यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
यह भी पढ़ें: नंबर प्लेट से आखिरी सफर तक... गुजरात के पूर्व CM रूपाणी का 1206 से क्या था कनेक्शन
अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट कैंसिल
इससे पहले अहमदाबाद से मंगलवार दोपहर को लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द कर दी गई। एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट ने भी पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे तक जाने वाली एआई-159 उड़ान कैंसिल कर दी गई है।
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया था कि हमें सूचित किया गया है कि परिचालन संबंधी समस्याओं के कारण उड़ान रद्द कर दी गई है। अहमदाबाद से लंदन जाने वाली मूल उड़ान जिसका कोड एआई-171 था, ने सोमवार से नए उड़ान कोड एआई-159 के साथ परिचालन फिर से शुरू किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

बिहार में यात्राओं की 'बहार', अब तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा', आज जहानाबाद में पहला कार्यक्रम

दुकानें बह गईं, होटल तबाह...देहरादून में बादल फटने और भारी बारिश से मुश्किल में पड़ी जान, वीडियो में देखें डरावना मंजर

बिहार में कांग्रेस के लिए 'गुड' और 'बैड' सीटें, सीट बंटवारे पर कृष्णा अल्लावरू ने RJD पर दबाव बनाया

Dehradun Rain Updates: रातभर की बारिश के बाद देहरादून और आसपास के इलाकों में तबाही, खुद सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, पीएम मोदी-शाह से की बात

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा....ITR भरने की आज आखिरी तारीख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited