पैन-पैन... दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के इंजन में जब आई खराबी, पायलट ने ATC को भेजा संदेश; सूझबूझ से लिया काम

एयर इंडिया एक्सप्रेस में आई तकनीकी खराबी (फोटो साभार: iStock)
Flight Technical Snag: दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में शुक्रवार को हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान इंजन में खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट ने गैर-जानलेवा आपात स्थिति के लिए ‘पैन-पैन’ का संदेश दिया। हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाद में विमान सुरक्षित उतर गया।
क्या होता है 'पैन-पैन' का मतलब?
'पैन-पैन', अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है। विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है। जब कोई पायलट 'पैन-पैन' संकेत भेजता है तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या 'ग्राउंड सर्विस' से तुरंत मदद चाहिए।
इंजन में आई तकनीकी खराबी
हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस वायुयान को इंदौर के हवाई अड्डे पर सुबह 09:55 बजे उतारा। निर्धारित समय के मुताबिक, इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था।
उन्होंने बताया कि विमान में 161 यात्री सवार थे और लैंडिंग से कुछ समय पहले ही विमान में संभवत: ऑयल फिल्टर से जुड़ी समस्या सामने आई। इसके चलते विमान देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देर से उतरा। सेठ ने बताया कि उड़ान संख्या आईएक्स 1028 वाले इस विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘पैन-पैन' संकेत भेजा जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत हवाई अड्डे पर अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने घटना के बारे में बताया कि इंदौर में उतरते समय ऑयल फिल्टर से जुड़ी एक संभावित समस्या के कारण, मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए चालक दल ने सावधानीपूर्वक विमान को सुरक्षित रूप से उतारा। हमारे पायलट इस प्रकार की एहतियाती स्थितियों को संभालने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited