देश

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख

ऐशन्या द्विवेदी ने पूछा कि मैच से होने वाली कमाई का इस्तेमाल किस लिए किया जाएगा? कहा कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा। वह एक आतंकवादी देश है।

FollowGoogleNewsIcon

Aishanya Dwivedi on Ind vs Pak: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने रविवार को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। ऐशन्या द्विवेदी ने लोगों से इस मैच को टेलीविजन पर भी न देखने का आग्रह किया।

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी (फोटो/ANI)

उन्होंने ANI से कहा, 'मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। मैं लोगों से इसका बहिष्कार करने का आग्रह करती हूं। इसे देखने न जाएं और इसके लिए अपना TV भी न चलाएं।'

BCCI की आलोचना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनशील नहीं है। द्विवेदी ने कहा, 'BCCI को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था... मुझे लगता है कि BCCI उन 26 परिवारों और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के प्रति संवेदनशील नहीं है।'

End Of Feed