'राहुल गांधी की लगभग हर भविष्यवाणी सही...', GST सुधारों को लेकर अशोक गहलोत का बड़ा दावा

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (बाएं) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (दाएं) (फाइल फोटो साभार: @ashokgehlot51)
GST Reforms: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जीएसटी सुधारों को लेकर की गई लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को जीएसटी सुधारों पर कार्रवाई में बहुत अधिक समय लगाने को लेकर घेरा।
क्या कुछ बोले अशोक गहलोत?
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ''राहुल गांधी ने बहुत पहले कहा था कि सभी वर्गों के लोग जीएसटी को लेकर बहुत चिंतित हैं, चाहे वे व्यापारी हों, उपभोक्ता हों या अन्य। इसलिए, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जब विपक्ष का नेता कोई बयान देता है तो उस पर गौर करें... राहुल गांधी द्वारा की गई लगभग हर भविष्यवाणी सही साबित हुई है।''
यह भी पढ़ें: पंजाब में बाढ़ से कितना हुआ नुकसान? PM मोदी को रिपोर्ट सौंपेंगे 'मामा' शिवराज, बोले- किसानों संग खड़ी है केंद्र सरकार
केंद्र को गहलोत की सलाह
गहलोत ने जीएसटी को सरल बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इसमें महज एक स्लैब होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''अगर सरकार ने समय पर जीएसटी की समीक्षा की होती तो आज लोग परेशान नहीं होता...अब, आपने 15 अगस्त को ऐलान किया... हालांकि, मेरे विचार में सरकार ने इस कमियों पर कार्रवाई करने में बहुत देर कर दी। मेरा मानना है कि अगर कोई कमी है तो अभी सबकुछ सुलझा लिया जाना चाहिए... जीएसटी में महज एक ही स्लैब होना चाहिए।
इस बीच, गहलोत ने बिहार के दरभंगा में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां पर की गई अपशब्द टिप्पणियों का भी जिक्र किया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखालत की मां के प्रति सम्मान व्यक्त किया, लेकिन मानहानि मामले पर शेखावत की हालिया टिप्पणियों पर सवाल भी उठाए।
यह भी पढ़ें:'हम यूक्रेन संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति की...', विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान
गहलोत ने कहा, ''उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है तो मैं क्या जवाब दूं? मैं उनकी मां का सम्मान करता हूं। उन्होंने मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है, जबकि एसओजी की जांच में सभी के नाम थे और यह रिकॉर्ड पर था...मैंने जनता से यही कहा था। साथ ही कहा था कि इस संजीवनी मामले में गरीबों को न्याय मिलना चाहए... मैंने उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई, जो इस घोटाले में शामिल थे। हालांकि, सरकार बदलते ही उनकी संलिप्तता समाप्त हो गई।''
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ट्रंप ने पीएम मोदी को फिर बताया अपना दोस्त....नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक

'देश के विकास के लिए काम करूंगा', उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने लिया संकल्प

'भागीदारी की असीमित क्षमताओं को सामने लाएगी व्यापार वार्ता', ट्रंप के ट्वीट के बाद PM मोदी का आया जवाब

रूस में बहुपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, भारतीय सेना भी दिखाएगी अपनी ताकत

नेपाल के संकटपूर्ण राजनीतिक हालातों के बीच उत्तराखंड की सीमाओं पर सतर्कता: मुख्यमंत्री धामी की समीक्षा बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited