देश

बी सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, खरगे ने किया ऐलान; सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया है कि बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। सुदर्शन रेड्डी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।

FollowGoogleNewsIcon

B Sudarshan Reddy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया है कि बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। सुदर्शन रेड्डी उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। वह गोवा के भी पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

बी सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

खरगे ने रेड्डी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों का पक्ष लिया और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की है। यह एक वैचारिक लड़ाई है और सभी विपक्षी दल इस नाम पर सहमत थे, इसलिए हम एकजुट होकर लड़ रहे हैं। वह हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन को पूरी तरह से प्रतिबिंबित करते हैं और उसे महत्व देते हैं। इन सभी मूल्यों पर हमला हो रहा है और इसलिए हम एकजुट हैं और इससे निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी

End Of Feed