देश

'ऐसे लोगों को सरकार चलाने का क्या हक है', MP में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत पर राहुल गांधी हुए आगबबूला

Baby Dies After Rat Bite In MP: मध्य प्रदेश के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत की चर्चा देशभर में हो रही है। आरोप है कि अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
rahul gandhi news

मध्य प्रदेश में नवजात बच्चों की मौत पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल।(फोटो साभार: पीटीआई)

Baby Dies After Rat Bite In MP: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवाजत बच्चियों की मौत को बृहस्पतिवार को ‘‘हत्या’’ करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सरकार चलाने का क्या हक है जो नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते। इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवाजत बच्चियों की मौत हो गई है। हालांकि, एमवायएच प्रशासन ने इससे इनकार किया है। उसका दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत के मामले का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है।

यह अमानवीय और असंवेदनशील घटना: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत हुई। यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधे-सीधे हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर ही रूह कांप जाए।’’

उन्होंने कहा कि एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई। राहुल गांधी ने दावा किया कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को जानबूझकर निजी हाथों में सौंपा गया, जिससे इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है और गरीबों के लिए सरकारी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं।

राहुल गांधी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन हर बार की तरह कहता है कि “जांच होगी”, लेकिन सवाल यह है जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो सरकार चलाने का क्या हक है?’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए क्योंकि उनकी सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छीनने लगा है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, यह आवाज़ उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज सरकारी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे। यह लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक की है।’’

क्या है पूरा मामला?

महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले की चर्चा देशभर में हो रही है। आरोप है कि अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। यह घटनाक्रम मंगलवार और बुधवार को हुआ। इस घटना ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। राज्य सरकार के अलावा मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार ने अस्पताल प्रबंधन पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited