देश

'ऐसे लोगों को सरकार चलाने का क्या हक है', MP में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत पर राहुल गांधी हुए आगबबूला

Baby Dies After Rat Bite In MP: मध्य प्रदेश के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत की चर्चा देशभर में हो रही है। आरोप है कि अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

FollowGoogleNewsIcon

Baby Dies After Rat Bite In MP: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवाजत बच्चियों की मौत को बृहस्पतिवार को ‘‘हत्या’’ करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए।

मध्य प्रदेश में नवजात बच्चों की मौत पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल।(फोटो साभार: पीटीआई)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को सरकार चलाने का क्या हक है जो नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते। इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने से दो नवाजत बच्चियों की मौत हो गई है। हालांकि, एमवायएच प्रशासन ने इससे इनकार किया है। उसका दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत के मामले का चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है।

यह अमानवीय और असंवेदनशील घटना: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘इंदौर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत हुई। यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधे-सीधे हत्या है। यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर ही रूह कांप जाए।’’

End Of Feed